

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। पहले टेस्ट में लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया। इस मैच में सात शतक लगे, जिनमें से पांच भारत के बल्लेबाजों ने बनाए। अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड 1-0 से आगे है। इस मैच में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, क्योंकि उनका एजबेस्टन में रिकॉर्ड शानदार है और वह दो बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के करीब हैं।
जो रूट का एजबेस्टन में दबदबा
जो रूट एजबेस्टन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 टेस्ट की 16 पारियों में 70.76 के औसत से 920 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 142 है। रूट को इस मैदान पर 1,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए सिर्फ 80 रन चाहिए। पिछले तीन टेस्ट में उन्होंने 5 पारियों में 141.33 के औसत से 424 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
भारत के खिलाफ रूट का रिकॉर्ड
जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31 टेस्ट की 57 पारियों में 58.54 के औसत से 2,927 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 218 है। रूट 3,000 रन पूरे करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बनने से सिर्फ 73 रन दूर हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 28 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
जो रूट जिस रफ्तार के साथ टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं, उसे देखते हुए वह अगले 3 साल में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। जो रूट अभी 34 साल के ही हैं। फिटनेस को देखते हुए जो रूट 37 से 38 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। जो रूट ने साल 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

