
Joe Root and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉ का मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज जो रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। बता दें, हाल ही में जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपना 32वां टेस्ट शतक जड़ा।
अपनी इस पारी के दौरान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़कर आठवां स्थान अपने नाम किया। उन्होंने 142 टेस्ट मैच में 11940 रन बना लिए हैं। सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं।
माइकल वॉ ने टेलीग्राफ के अपने कॉलम पर लिखा कि, ‘जो रूट आने वाले कुछ महीनों में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और मुझे ऐसा लगता है कि वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। पिछले कुछ समय से जो रूट काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और तेजी से भी रन बना रहे हैं। जो रूट का प्रदर्शन और भी बेहतर होता जा रहा है।’
एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को भी तोड़ने पर होगी जो रूट की निगाहें
बता दें, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 33 टेस्ट शतक जड़े हैं। वहीं जो रूट ने अभी तक 32 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ना चाहेंगे। यही नहीं जो रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एलिस्टर कुक से 532 रन पीछे है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी जो रूट की निगाहें जरूर होगी।
तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से आगे है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी जबकि दूसरे टेस्ट को मेजबान ने 241 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा रहा है और तीसरे टेस्ट को भी टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। जो रूट अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

