
Natasa, Hardik Pandya And Jasmin Walia (Image Credit- Instagram)
भले ही Natasa Stankovic अब भारत में नहीं हैं, लेकिन उसके बाद भी वो लगातार खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल,नताशा अपनी इंस्टा स्टोरी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें वो कुछ ऐसी बातें बोल रही हैं जो उनकी शादी टूटने से जुड़ी नजर आ रही है। इसी कड़ी में उन्होंने एक और नई इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें नताशा काफी बड़ी बात बोल गई हैं।
पूरा समय बेटे Agastya के साथ बिता रही हैं
जी हां, Serbia में Natasa Stankovic अपने बेटे Agastya के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही है, जहां आए दिन वो अपने बेटे को लेकर जगह-जगह घूमती रहती हैं और रोज उनको नई-नई चीजें सिखाती है। वैसे हार्दिक और नताशा की शादी करीब 4 साल चली थी, इस दौरान दोनों ने अलग-अलग रीति रिवाजों से कई बार शादी की थी। लेकिन अचानक दोनों का रिश्ता टूटने से फैन्स काफी ज्यादा हैरान हो गए थे और टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक फूट-फूटकर रो पड़े थे।
Natasa Stankovic को भरोसा है की ईश्वर उनके साथ न्याय करेंगे
*Natasa Stankovic ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो किया शेयर, ईश्वर से जुड़ी की बात।
*जब सही समय होगा, ईश्वर सब सही कर देंगे और जल्दबाजी नहीं कर चाहिए-नताशा।
*जल्दबाजी करना बंद कर देते हैं, तो ईश्वर को अपना काम करने का मौका देते हैं- नताशा।
*वीडियो के नीचे भी नताशा ने जल्दबाजी और चीजें खोने से जुड़ी बात लिखी है।
Natasa Stankovic की इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई तस्वीरें
Natasa (Image Credit- Instagram)
बेटे Agastya के साथ नताशा की कुछ नई तस्वीरें
A post shared by @natasastankovic__
फैन्स ने शुरूआत में नताशा पर साधा था निशाना
जब हार्दिक और नताशा ने अपना रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया था, तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने नताशा को अपने निशाने पर लिया था और शादी टूटने के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया था। लेकिन जब से हार्दिक और Jasmin Walia के रिलेशनशिप की खबरें आ रही हैं, तब से फैन्स अब नताशा से माफी मांग रहे हैं और उन्हें सही बता रहे हैं।
IPL 2026: ‘मजा आ रहा है भैया’ – CSK से ₹14.20 करोड़ मिलने पर वीर के साथ जश्न में डूबे रिंकू और यूपी के खिलाड़ी
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर
17 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

