
Rohit Sharma- Virat Kohli (Pic Source X)
1) ऑस्ट्रेलिया में फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान?, विदेशी क्रिकेट बोर्ड ने रखा प्रस्ताव
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ली ने एक ट्राई सीरीज का प्रस्ताव रखा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हों। उन्होंने यह प्रस्ताव भारत-पाकिस्तान मैंचों में उत्साह को देखते हुए रखा है। हॉक्ली ने कहा कि, “पाकिस्तान और भारत पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी टीमें हैं, उनके मैचों को लेकर काफी उत्साह रहता है। जिस हद तक हम इसमें (ट्राई सीरीज) सुविधा या मदद कर पाएंगे, हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय भारत और पाकिस्तान के संबंधित क्रिकेट बोर्डों पर निर्भर करता है।”
2) मुंबई में निकलेगी टीम इंडिया की Victory परेड, बीसीसीआई सचिव ने फैन्स को दिया खास निमंत्रण
मुंबई में टीम इंडिया की Victory परेड निकलेगी, जिसकी घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, टीम इंडिया की विश्व कप जीत के सम्मान में विक्ट्री परेड में हमारे साथ जुड़िए! हमारे साथ जश्न मनाने के लिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम आएं! इस तारीख को सेव कर लीजिए।
3) T20 WC Final: रोहित शर्मा-विराट कोहली का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, देखते ही रो पड़े फैंस
फाइनल मैच के कुछ दिनों के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शायद अब तक इंटरनेट पर सामने नहीं आया था। इस वायरल वीडियो में, भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गज (विराट कोहली & रोहित शर्मा) साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जीतने और वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद मुस्कुराहट के साथ एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। इसके साथ ही रोहित को कोहली की पीठ थपथपाते हुए भी देखा गया।
4) तिरुपति बालाजी के दरबार में पहुंची भारतीय महिला टीम, खिलाड़ियों ने की भगवान की पूजा-अर्चना
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब इस जीत के बाद टीम तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची है। ANI ने इसका एक वीडियो साझा किया है, जिसमें महिला खिलाड़ियों को मंदिर परिसर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ में सुरक्षाकर्मियों के अलावा मंदिर के कुछ पदाधिकारी भी नजर आते हैं। सभी खिलाड़ियों ने पूरी आस्था के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।
5) टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को मोहम्मद सिराज को चूमते हुए देखा गया, यह रही तस्वीरें
3 जुलाई को मोहम्मद सिराज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ की अपनी तस्वीर को साझा किया है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन पर लिखा कि, ‘घर वापसी 🏆’
6) LPL 2024: बांग्लादेश के शानदार तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम को कैंडी फॉल्कंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा
बांग्लादेश के बेहतरीन तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम बहुत जल्द लंका प्रीमियर लीग 2024 की कैंडी फॉल्कंस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने जा रहे हैं। शोरीफुल पाकिस्तान के मोहम्मद अली को रिप्लेस करेंगे जो चोटिल होने की वजह से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। बता दें, शोरीफुल इस्लाम लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
7) “वह कोहिनूर हीरे से भी अधिक मूल्यवान है”-बुमराह की तारीफ में बड़ी बात कह दी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ऑन एयर अपनी कमेंट्री को याद करते हुए बुमराह की तुलना कोहिनूर हीरे (हीरे का सबसे कीमती टुकड़ा) से की। क्रिकबज पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा है कि, “जब मैं ऑन एयर था तो मैंने कहा था कि वह कोहिनूर हीरे से भी अधिक मूल्यवान है। वास्तव में, वह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे महान ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज हैं।
8) “तुरंत डिलीट करो, वरना… “बुमराह की वाइफ Sanjana Ganeshan ने किस फोटो के लिए फैन को दी धमकी
टीम इंडिया की जीत के बाद खिलाड़ियों की काफी तस्वीरें वायरल हुई। इसी क्रम में जसप्रीत बुमराह और उनकी वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) के साथ भी उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए। अब उन तस्वीरों को लेकर संजना ने एक खास सोशल मीडिया पोस्ट किया है। वह काफी गुस्से में हैं और उन्होंने लीगल एक्शन तक की भी धमकी दी है।
9) भारत-पाकिस्तान की लाहौर में इस दिन होगी टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल तैयार; क्या BCCI होगा राजी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्राफी के अस्थायी कार्यक्रम में अपनी टीम का चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच अगले साल एक मार्च को रखा है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक इस पर सहमति नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने बुधवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जाएगा जिसमें 10 मार्च ‘रिजर्व डे’ होगा।