
(Image Credit- Instagram)
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब टीम ने फिर से जीत की कहानी लिखी है, जिसके बाद टीम का उत्साह एक लेवल पर नजर आ रहा है। दूसरी ओर इस जीत के बाद कप्तान अय्यर का गुस्सा देखने लायक था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस समय तेजी से।
कमाल की पारी खेली थी श्रेयस अय्यर
पंजाब के खिलाफ हुए मैच के चेन्नई टीम ने 190 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब टीम ने गजब का प्रदर्शन करते हुए टारगेट अपने नाम कर लिया था। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला था, जहां उन्होंने 41 गेंदों का सामना 72 रन बनाए थे और 5 चौके अलावा 4 छक्के भी लगाए थे। वहीं इस जीत के बाद पंजाब टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है, पहले स्थान पर RCB की टीम है और तीसरे स्थान पर मुंबई है। वहीं अब चौथे स्थान पर गिल की गुजरात टीम आ गई है, अब देखना होगा की प्लेऑफ में कौनसी टीम सबसे पहले अपनी जगह पक्की करती है।
श्रेयस अय्यर का गुस्सा देखने लायक था मैच के बाद
*IPL के सोशल मीडिया पर पंजाब की जीत के बाद एक वीडियो शेयर किया गया है।
*इस वीडियो में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक अलग ही अवतार देखने को मिला।
*जहां अय्यर जीत के बाद नजर आए थोड़े गुस्से में और दिखाए उन्होंने एग्रेसिव जेस्चर।
*तो दूसरी ओर इस वीडियो में CSK टीम के फैन्स काफी ज्यादा ही निराश नजर आए।
एक नजर डालते हैं श्रेयस अय्यर के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
जीत के बाद टीम ने कुछ ऐसे मनाया था जश्न
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)
आज किस-किस के बीच होगा मैच?
दूसरी ओर आज IPL में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, ये मैच राजस्थान और मुंबई के बीच जयपुर में खेला जाएगा। एक तरफ मुंबई टीम लगातार जीत की कहानी लिख रही है, तो दूसरी ओर इस सीजन राजस्थान टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है इस सीजन। ऐसे में देखना होगा की आज कौनसी टीम जीत अपने नाम करती है।