
Sean Williams (Photo Source: Getty)
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन, अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जड़ा। विलियम्स ने मात्र 122 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जो उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है। इसके साथ ही, वे जिम्बाब्वे के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ब्रेंडन टेलर और ग्रांट फ्लावर (दोनों के छह-छह शतक) की बराबरी की।
विलियम्स ने हैमिल्टन मसाकाद्जा (पांच शतक) को पीछे छोड़ा। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड एंडी फ्लावर के नाम है, जिन्होंने 63 टेस्ट में 12 शतक बनाए। विलियम्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं, पहला नाम एंडी फ्लावर का है।
जिम्बाब्वे की पारी: चुनौतियों के बीच संघर्ष
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 418/9 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक 54 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर ब्रायन बेनेट (19) को क्वेना मफाका की बाउंसर हेलमेट पर लगी, जिसके कारण वे कन्कशन के चलते मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह प्रिंस मास्वारे को टीम में शामिल किया गया। दूसरी ओर, ताकुदज्वानाशे काइटानो खाता नहीं खोल सके, और निक वेल्च (4) भी जल्दी आउट हो गए।
महत्वपूर्ण साझेदारियां
विलियम्स ने कप्तान क्रेग एर्विन के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। एर्विन ने 90 गेंदों में 36 रन बनाए, लेकिन स्टंप आउट हो गए। इसके बाद विलियम्स ने वेस्ली मधेवेरे (15) के साथ 48 रनों की साझेदारी की। मधेवेरे एलबीडब्ल्यू आउट हुए। प्रिंस मास्वारे (7) और विकेटकीपर तफादज्वा त्सिगा (9) भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके, जिससे जिम्बाब्वे की पारी को विलियम्स के शतक ने ही सहारा दिया।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

