
Team India (Image Credit- Instagram)
22 गज पर इन दिनों Team India लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, एक तरह से टीम को हर प्रारूप में जीत हासिल करने की आदत लग गई है। ऐसे में टीम का हर एक खिलाड़ी हद से ज्यादा खुश और उत्साहित है, जिसका नजारा नई तस्वीरों में देखने को मिला है और इन तस्वीरों में भारतीय टीम के खिलाड़ी एक खास शख्स के साथ नजर आ रहे हैं।
अगले साल खेलेगी Team India वनडे क्रिकेट
दूसरी ओर Team India साल 2024 के बचे हुए महीनों में वनडे क्रिकेट नहीं खेलेगी, अभी टीम को सिर्फ टेस्ट और टी20 क्रिकेट ही खेलना है। टीम ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज लंका टीम के खिलाफ खेली थी और वो भी हार गई थी। ऐसे में अब टीम इंडिया अगले साल यानी की 2025 में वनडे सीरीज खेलेगी और ये सीरीज इंग्लैंड टीम के खिलाफ होनी है। उसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में 50 ओवर का क्रिकेट खेलने उतरेगी।
Team India के खिलाड़ियों का हुआ ‘कॉमेडी’ से मिलन
*मशहूर Comedian Harsh Gujral ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में Harsh Gujral टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ नजर आए।
*उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ की पार्टी, साथ ही लिखा शानदार कैप्शन।
*लिखा- एक शाम असली Heroes के साथ, Surya Bhau यहां भी Long off पर बैठे हैं।
Harsh Gujral की तस्वीरें Team India के खिलाड़ियों के साथ
A post shared by Harsh Gujral (@realharshgujral)
भारतीय टीम के खिलाड़ियों का हुआ था शानदार स्वागत
हाल ही में टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को एक नया वीडियो शेयर किया गया था, इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी ग्वालियर से दिल्ली की यात्रा करते हुए नजर आए थे। इस दौरान दिल्ली पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत काफी शानदार स्वागत हुआ था। जहां इस वीडियो में ढोल-नगाड़ों वालों ने लिया सभी खिलाड़ियों का नाम और SKY ने उनके साथ डांस किया किया था। दिल्ली के बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच हैदराबाद में होगा।
कुछ ऐसे हुआ था भारतीय टीम का स्वागत
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

