
Suryakumar Yadav (Image Credit- X)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। वह चोट की वजह से टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत पांच सितंबर से हो रही है। सूर्या को हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलने के दौरान हाथ में चोट लगी थी। माना जा रहा था कि सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन पहले राउंड से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। सूर्या भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं।
भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद दोनों टीम की 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज में टक्कर होगी। ऐसे में सूर्या दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते थे, लेकिन चोट ने उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दिया।
Suryakumar Yadav जाएंगे NCA
बता दें कि सूर्यकुमार चोट के कारण बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट संघ XI के खिलाफ आखिरी दिन नहीं खेले थे। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया सी का हिस्सा सूर्या को दलीप ट्रॉफी में पांच से आठ सितंबर तक अनंतपुर में इंडिया डी के खिलाफ खेलना था। हालांकि, सूर्या अब बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) जाएंगे ताकि पूरी तरह फिट हो सकें। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में इंडिया ए और इंडिया बी टीम की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत होगी।
रेड बॉल से खेली जानी वाली दलीप ट्रॉफी कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक सुनेहरा मौका है। खिलाड़ी अगर छाप छोड़ने में कामयाब रहे तो बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सिलेक्शन के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकेंगे।
पहले राउंड में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और ईशान किशन समेत कई खिलाड़ी नजर आएंगे। फिलहाल, सूर्यकुमार के टेस्ट टीम में वापसी करने के प्लान पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

