
Ravi Bishnoi (Photo Source: Instagram)
स्पिन स्टार Ravi Bishnoi अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं, भले वो अब इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं लेकिन आज भी वो काफी जमीन से जुड़े हैं। जिसका नजारा कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है, ऐसे में एक बार फिर से रवि ने कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
LSG टीम ने नहीं छोड़ा Ravi Bishnoi का साथ
Ravi Bishnoi ने अपने IPL करियर का आगाज पंजाब टीम से किया था, उसके बाद वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में चले गए। ऐसे में वो LSG टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद टीम ने उनपर पूरा भरोसा जताया और LSG ने रवि को मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था और फैन्स को भी ये फैसला पसंद आया था।
चाय तो पहला प्यार है Ravi Bishnoi का…
*इंस्टाग्राम पर Ravi Bishnoi ने अपनी कुछ कमाल की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में वो छत पर बने चूल्हे पर चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
*एक दम देसी अंदाज में नीचे बैठकर चाय बनाते हुए दिखा ये फिरकी का फनकार।
*साथ ही आखिरी तस्वीर में रवि कप की जगह कटोरी में चाय पी रहे थे।
Ravi Bishnoi को आज भी देसी तरीके से रहना पसंद है
View this post on Instagram
A post shared by Ravi Bishnoi (@bishnoi6476)
एक नजर डालते हैं स्पिनर की इन तस्वीरें पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Ravi Bishnoi (@bishnoi6476)
अभी तक कैसा रहा है रवि का इंटरनेशनल करियर?
रवि बिश्नोई का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिन्होंने टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला है। जिसके बाद उनकी सीनियर टीम में एंट्री हुई थी, वहां भी उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। ऐसे में रवि टीम इंडिया से अभी तक 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 56 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन इस स्पिनर ने अभी तक भारतीय टीम से सिर्फ 1 ही वनडे मैच खेला है। वैसे इस खिलाड़ी ने अपने घरेलू क्रिकेट का आगाज राजस्थान से किया था, लेकिन वहां से लगातार मौके ना मिलने के बाद उन्होंने गुजरात टीम से खेलने का फैसला लिया था।