Rohit Sharma (Image Credit- X)
लंबे समय से टीम इंडिया ने कोई भी सीरीज नहीं खेली है, लेकिन उसके बाद भी कप्तान Rohit Sharma हर दिन खबरों में बने हुए हैं। जिसका कारण है अचानक हिटमैन का फिटनेस को लेकर जागा प्रेम, जहां आए दिन रोहित GYM और पार्क में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ जाते हैं और अब तो रोहित का पूरा रूप ही बदल गया है।
Rohit Sharma का पूरा साथ दे रहे हैं अभिषेक नायर
इस समय अभिषेक नायर टीम इंडिया के सहायक कोच हैं, साथ ही नायर और रोहित की पक्की दोस्ती है। ऐसे में हिटमैन को फिट करने में अभिषेक भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, GYM से लेकर पार्क में नायर हिटमैन के साथ नजर आते हैं। पहले भी नायर रोहित को फिट कर चुके हैं, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। वैसे फैन्स ने कई मौके पर रोहित को खराब फिटनेस के लिए Troll किया है सोशल मीडिया पर।
मेहनत का फल मिल ही गया Rohit Sharma को
*कुछ फैन्स के साथ Rohit Sharma की सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें आई सामने।
*जहां इन तस्वीरों में कप्तान रोहित अब नजर आ रहे हैं काफी ज्यादा ही पतले।
*तस्वीरों में रोहित का पेट भी नहीं निकल रहा बाहर, कई दिनों से कर रहे हैं वर्कआउट।
*लगातार कड़ी मेहनत करने का मिला फल, हिटमैन का ये रूप देख लोग हुए हैरान।
इन तस्वीरोंं में सुपर फिट दिख रहे हैं Rohit Sharma
Captain Rohit Sharma clicked with young cricketer during practice session at MCA.!!!📸🔥@ImRo45 ready for own world cricket once again.🐐💪 pic.twitter.com/6waMb24w1H
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 3, 2024
कप्तान साहब की ये नई तस्वीर भी आई है सामने
A post shared by Team Ro (@team45ro)
जय शाह ने दी थी रोहित और विराट को लेकर सफाई
रोहित शर्मा और विराट कोहली Duleep Trophy नहीं खेल रहे हैं, जिसे लेकर खुद जय शाह ने सफाई दी थी। जय शाह ने कहा था कि- रोहित-विराट पर Duleep Trophy में खेलने के लिए जोर नहीं देना चाहिए, अगर दोनों घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे तो उन्हें चोट लगने का खतरा होगा। आगे बोलते हुए शाह ने कहा था कि- हमें इन खिलाड़ियों के साथ सम्मान से पेश आना होगा, साथ ही कोहली-रोहित को डोमेस्टिक क्रिकेट में खिलाकर वर्कलोड बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है।