Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
Suryakumar Yadav ने टीम इंडिया से सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है अभी तक और उनका टेस्ट टीम में चयन नहीं होता है, ऐसे में वो भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए हैं। वहीं क्रिकेट से दूर इन दिनों ये खिलाड़ी अपने परिवार के साथ एक खास चीज का जश्न मना रहा है, जिससे जुड़े वीडियो SKY लगातार इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर रहे है।
टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल है Suryakumar Yadav का अब
जी हां, Suryakumar Yadav ने टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, साल 2023 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद इस प्रारूप में उनके नाम पर फिर से विचार नहीं किया गया है, वैसे SKY बोल चुके हैं कि उन्हें टीम इंडिया से दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलना है और इसी के लिए वो घरेलू क्रिकेट भी खेले थे इस बार।
Suryakumar Yadav खास मौके पर परिवार के साथ मौजूद थे
*हाल ही में Suryakumar Yadav की बहन Dinal yadav की हुई है शादी।
*वहीं बहन की शादी से जुड़े कार्यक्रमों में SKY ने जमकर की मस्ती और धमाल।
*सूर्यकुमार ने हल्दी कार्यक्रम का वीडियो किया है अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर।
*तो अपने परिवार के लोगों के साथ डांस करते हुए नजर आया ये स्टार बल्लेबाज।
एक नजर Suryakumar Yadav की इन तस्वीरों पर
Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
SKY की वाइफ ने ये पोस्ट शेयर किया था हाल ही में
A post shared by Devisha Suryakumar Yadav (@devishashetty_)
वनडे क्रिकेट खेले भी एक साल हो गया है इस खिलाड़ी को
टेस्ट के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव को अब वनडे टीम में भी मौका नहीं मिल रहा है, ऐसे में उनको टीम इंडिया से वनडे क्रिकेट खेले 1 साल हो गया है। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया से आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था, जो वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था और उसके बाद उनको इस प्रारूप में मौका नहीं मिला। दूसरी ओर वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं, साथ ही अब वो इस प्रारूप में भारतीय टीम के पक्के कप्तान भी बन गए हैं। हाल ही मे उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन लगातार टी20 सीरीज जीती है, ये सीरीज श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती है।