
Faiz Fazal. (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज फैज फजल का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बता दें, फैज फजल ने भारत की ओर से सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए थे। उन्होंने अपना एकमात्र वनडे मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला है।
इस समय फैज फजल लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में इंडिया कैपिटल्स की ओर से भाग ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने Crictracker के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन को लेकर खुलासा किया।
फैज फजल ने कहा कि, ‘भारत में बेहतरीन टैलेंटेड खिलाड़ी है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल दोनों ही धाकड़ खिलाड़ी है। ऋषभ पंत ने भी कार एक्सीडेंट के बाद काफी अच्छी वापसी की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक बनाया। हमारी टीम में कई धुआंधार खिलाड़ी है।’
क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे?
बता दें कि, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़े है। उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और कई लोगों ने अपना आदर्श भी मानते हैं। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 80 शतक जड़ दिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 29 शतक जड़े हैं जबकि वनडे में 50 शतक बनाए है। 1 शतक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बनाया है।
इस इंटरव्यू के दौरान फैज फजल ने इस चीज को लेकर भी अपना पक्ष रखा की क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं? फैज फजल ने कहा कि, ‘क्या ही फर्क पड़ जाएगा अगर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो? दोनों ही भारतीय खिलाड़ी है। सचिन तेंदुलकर को सभी लोग जानते हैं और विराट कोहली भी क्रिकेट खेल के लीजेंड है।’
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

