Skip to main content

ताजा खबर

कौन था विवादित कन्कशन सब्स्टीट्यूट के पीछे का मास्टरमाइंड? हर्षित राणा ने खुद किया बड़ा खुलासा

Harshit Rana (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शिवम दुबे को बैटिंग करने के दौरान एक बाउंसर गेंद से सिर में चोट लगी। इसके बाद दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को टीम में लाया गया और इसी तरह से तेज गेंदबाज का T20I में डेब्यू हो गया।

हालांकि, कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर मैच के बाद काफी बवाल हुआ है। इंग्लैंड के कप्तान इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इसी बीच फैंस और सभी के मन में एक सवाल ये है कि, शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को प्लेइंग XI में शामिल करने का मास्टरमाइंड कौन था?  तो इसका खुलासा अब खुद राणा जी ने किया है।

Harshit Rana ने बताया कौन था कन्कशन सब्स्टीट्यूट के पीछे का मास्टरमाइंड?

मैच के बाद हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के मास्टर माइंट का खुलासा करते हुए कहा, “यह मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब दुबे वापस (डगआउट में) आए, तो दो ओवर के बाद सर (गंभीर) ने मुझे बताया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट बनूंगा। यह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं है; मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था, और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं यहां का हकदार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी मैं उसी के जैसा कर रहा था।”

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकीय पारी की मदद से 181 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तो खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं संजू सैमसन ने भी 1 रन बनाया था।

एक समय पर भारत 79 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुका था। तब हार्दिक और दुबे ने 53-53 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। वहीं जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए।

আরো ताजा खबर

पीसीबी में हुआ करोड़ों का घोटाला, ऑडिट रिपोर्ट से मचा हड़कंप, मोहसिन नकवी पर उठे सवाल

PCB (Image Credit- Twitter)पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एक ऑडिट रिपोर्ट के जारी होने के बाद करोड़ों के घोटाले की बात सामने आई है। यह ऑडिट पाकिस्तान के महालेखा परीक्षक...

शुभमन गिल ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, हारने के बाद दिया ऐसा बयान

Shubman Gill (Photo Source: X)इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड...

ऋषभ पंत के चोट पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी।...

न केएल राहुल न जायसवाल, इस खिलाड़ी का विकेट रहा लॉर्ड्स टेस्ट का टर्निंग पॉइंट

Shubman Gill (Photo Source: X)भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट केएल राहुल का विकेट नहीं, बल्कि पहली पारी में ऋषभ...