
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों ने अहम भूमिका निभाई। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इस तरह भारत को पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत
भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 रनों की बढ़त के साथ शुरू की। तीसरे दिन के अंत तक भारत ने 2 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे। चौथे दिन की शुरुआत में कप्तान शुभमन गिल केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
केएल राहुल का ऐतिहासिक शतक
केएल राहुल ने 62वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा किया। इस शतक के साथ उन्होंने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया। यह राहुल का SENA में 5वां शतक है, जिसके साथ वे इस सूची में सुनील गावस्कर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
इंग्लैंड में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
केएल राहुल ने अपने 9 टेस्ट शतकों में से 8 विदेशी धरती पर बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है, जबकि इंग्लैंड की धरती पर तीसरा। इसके साथ ही राहुल इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उनकी यह पारी भारत को मजबूत स्थिति में ले गई।
क्या भारत बनाएगा दबाव?
केएल राहुल और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को चौथे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। क्या राहुल की यह फॉर्म और भारत की बढ़त इंग्लैंड पर दबाव बनाकर इस टेस्ट में जीत दिला पाएगी?
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

