
Kuldeep Yadav (Image Credit- Instagram)
ये तो पहले ही साफ हो गया था कि सुपर-8 के पहले मैच में कुलदीप यादव या फिर युजी चहल में से किसी एक को मौका मिलेगा, अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में हुआ भी कुछ ऐसा ही। जहां कुलदीप को अंतिम 11 में जगह मिली, वहीं पहला ही मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने खुद को साबित भी कर दिखाया और फिर सोशल मीडिया पर स्वैग भी दिखाया।
कितने विकेट लिए कुलदीप यादव ने?
अफगानिस्तान के खिलाफ सिराज की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया था, ये फैसला पिच को देखते हुए लिया गया था। ऐसे में फिरकी के इस फनकार ने दमदार गेंदबाजी की, जहां कुलदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने गुलबदिन नायब और नबी को आउट किया। तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह और अर्शदीप ने भी अपनी रफ्तार का जादू चलाते हुए 3-3 विकेट अअपने नाम किए थे।
कुलदीप यादव मैदान के अलावा इंस्टा पर भी छा गए
*अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खत्म होते ही कुलदीप यादव ने एक पोस्ट किया शेयर।
*इस पोस्ट में काफी ज्यादा COOL अंदाज में कुलदीप ने क्लिक करवाई हैं अपनी तस्वीरें।
*गेंदबाजी के अलावा स्टाइल के मामले में भी स्पिनर रहता है सोशल मीडिया पर काफी आगे।
*वहींं इस पोस्ट पर फैन्स ने स्पिनर कुलदीप की गेंदबाजी की जमकर तारीफ भी की है ।
स्वैग देख रहे हो आप स्पिनर कुलदीप यादव का
A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)
अपनी गेंदबाजी को लेकर क्या बोला ये स्पिनर?
A post shared by ICC (@icc)
3 खिलाड़ी अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं
दूसरी ओर कुलदीप यादव को मौका मिलने के बाद तीन खिलाड़ी और हैं, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जहां इस लिस्ट में बल्लेबाज संजू के अलावा यशस्वी और युजी चहल का नाम शामिल है, ऐसे हो सकता है कि कप्तान रोहित आगे के मैचों में चहल को मौके दे सकते हैं। तो दुबे की जगह टीम में संजू ले सकते हैं। वैसे सुपर-8 में टीम इंडिया का अगला मैच 22 जून के दिन बांग्लादेश से है और फिर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

