Skip to main content

ताजा खबर

“ऋषभ को तब ही खो दिया था, जब हमने उसे रिटेन नहीं किया”- क्या पंत ने पैसों के लिए छोड़ा DC का साथ

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जो आईपीएल में पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, वो इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक हुए मेगा ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ऑनर पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया और बताया कि पंत ने क्यों दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ा।

पंत का दिल्ली कैपिटल्स से जाने का असली कारण क्या है, यह पार्थ ने अब बताया है। पार्थ से जब पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा, जब पंत का प्राइस 27 करोड़ तक पहुंच गया, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने ऋषभ को तब ही खो दिया था, जब हमने उसे रिटेन नहीं किया था। खुद से हमें ईमानदार रहना चाहिए और इसको लेकर खुद से मजाक नहीं करना चाहिए कि हम उसे ऑक्शन में वापस हासिल कर सकते थे।

अगर हम ऋषभ को उस पैसे पर खरीदते तो हम दिल्ली कैपिटल्स का ऑक्शन पूरी तरह से बर्बाद कर देते। 18 करोड़ में ऋषभ पंत अलग प्रॉपिजिशन होते और 27 करोड़ में पूरी तरह से अलग। खुद को और किसी को बेवकूफ ना बनाते हुए यह बात कहना चाहूंगा कि हमने ऋषभ को तभी खो दिया था, जब हमने उन्हें रिटेन नहीं किया था।’

ऋषभ पंत ने खुद फैसला लिया कि को मैं यहां नहीं रुकना चाहता हूं- पार्थ जिंदल

बोरिया मजूमदार ने पार्थ जिंदल से पूछा कि ऋषभ पंत ने एक मैसेज लिखा था कि पैसे वजह नहीं थे, अभी आपने कहा कि हमने रिटेन नहीं किया, तो अगर सिंगल ओनरशिप होती, तो क्या चीजें अलग होतीं? इस पर पार्थ जिंदल बोले, ‘नहीं मुझे नहीं लगता कि यहां बात ओनरशिप की है। ओनरशिप ग्रुप की बात करें तो हम सब सेम पेज पर थे। यह फैसला मिलकर लिया गया है।

हमारा ऋषभ से इसको लेकर काफी डिसकशन हुआ था कि जो हमें उनसे अपेक्षा रही है, वह हमें पिछले साल नहीं मिला या उससे पहले के सालों में नहीं मिला। हमने उसे एकदम ईमानदारी से फीडबैक दिया। मैं और किरन… जीएमआर और जेएसडब्ल्यू ग्रुप एक ही फैमिली है। हमने उसे फीडबैक दिया, और उसने वैसे नहीं लिया, जैसी हमें उम्मीद थी। और हां… फिर उसने इमोशनल फैसला लिया, वह इस फ्रेंचाइजी में बड़ा हुआ है।

वह युवा लड़का था, जब उसने शुरू किया था, दिल्ली डेयरडेविल्स और किरन ने उसे पहला मौका दिया था। मैं इस फ्रेंचाइजी से बाद में जुड़ा और इसके बाद पंत के साथ मेरा रिश्ता बहुत खास हो गया। ऋषभ ने खुद फैसला लिया कि को मैं यहां नहीं रुकना चाहता हूं। मैंने और किरन ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने फैसला लिया कि वह अलग दिशा में जाना चाहता है, जिसका हमने सम्मान किया।

मैंने ऋषभ से कहा था कि हम ऑक्शन में तुम्हारे पीछे नहीं जाएंगे, लेकिन फिर ऑक्शन में मैंने अपने दिल की सुनी, हमने कोशिश की उसे वापस लाने की, किरन ने मुझसे कहा कि हम बाद में बाकी चीजें देख लेंगे, अभी उसको ले आते हैं, लेकिन फिर प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ गया और हमें हाथ खींचना पड़ा, इसका ओनपशिप से कुछ लेनादेना नहीं।’

আরো ताजा खबर

WCL 2025: एबी डिविलियर्स ने ढाया कहर, 41 गेंदों में जड़ दिया शतक..!!

AB De Villiers (image via X) दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने गुरुवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के मैच में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी...

25 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Ben Stokes and Steve Smith (image via X) 1. ENG vs IND 4th Test: भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, तो इंग्लैंड ने भी की मजबूत वापसी, पढ़ें...

ENG vs IND 4th Test: भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, तो इंग्लैंड ने भी की मजबूत वापसी, पढ़ें दूसरे दिन के खेल का हाल 

ENG vs IND 4th Test (Image Credit- Twitter X) ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड,...

आरसीबी फैंस के लिए बुरी खबर, भगदड़ विवाद के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को मेजबानी के लिए किया गया असुरक्षित घोषित

M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru (Image Credit- Twitter X) बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ज्यादा दर्शक वाले आयोजनों की मेजबानी पर रोक लग सकती है क्योंकि, सरकार ने न्यायमूर्ति जॉन...