Skip to main content

ताजा खबर

“ऋषभ को तब ही खो दिया था, जब हमने उसे रिटेन नहीं किया”- क्या पंत ने पैसों के लिए छोड़ा DC का साथ

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जो आईपीएल में पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, वो इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक हुए मेगा ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ऑनर पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया और बताया कि पंत ने क्यों दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ा।

पंत का दिल्ली कैपिटल्स से जाने का असली कारण क्या है, यह पार्थ ने अब बताया है। पार्थ से जब पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा, जब पंत का प्राइस 27 करोड़ तक पहुंच गया, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने ऋषभ को तब ही खो दिया था, जब हमने उसे रिटेन नहीं किया था। खुद से हमें ईमानदार रहना चाहिए और इसको लेकर खुद से मजाक नहीं करना चाहिए कि हम उसे ऑक्शन में वापस हासिल कर सकते थे।

अगर हम ऋषभ को उस पैसे पर खरीदते तो हम दिल्ली कैपिटल्स का ऑक्शन पूरी तरह से बर्बाद कर देते। 18 करोड़ में ऋषभ पंत अलग प्रॉपिजिशन होते और 27 करोड़ में पूरी तरह से अलग। खुद को और किसी को बेवकूफ ना बनाते हुए यह बात कहना चाहूंगा कि हमने ऋषभ को तभी खो दिया था, जब हमने उन्हें रिटेन नहीं किया था।’

ऋषभ पंत ने खुद फैसला लिया कि को मैं यहां नहीं रुकना चाहता हूं- पार्थ जिंदल

बोरिया मजूमदार ने पार्थ जिंदल से पूछा कि ऋषभ पंत ने एक मैसेज लिखा था कि पैसे वजह नहीं थे, अभी आपने कहा कि हमने रिटेन नहीं किया, तो अगर सिंगल ओनरशिप होती, तो क्या चीजें अलग होतीं? इस पर पार्थ जिंदल बोले, ‘नहीं मुझे नहीं लगता कि यहां बात ओनरशिप की है। ओनरशिप ग्रुप की बात करें तो हम सब सेम पेज पर थे। यह फैसला मिलकर लिया गया है।

हमारा ऋषभ से इसको लेकर काफी डिसकशन हुआ था कि जो हमें उनसे अपेक्षा रही है, वह हमें पिछले साल नहीं मिला या उससे पहले के सालों में नहीं मिला। हमने उसे एकदम ईमानदारी से फीडबैक दिया। मैं और किरन… जीएमआर और जेएसडब्ल्यू ग्रुप एक ही फैमिली है। हमने उसे फीडबैक दिया, और उसने वैसे नहीं लिया, जैसी हमें उम्मीद थी। और हां… फिर उसने इमोशनल फैसला लिया, वह इस फ्रेंचाइजी में बड़ा हुआ है।

वह युवा लड़का था, जब उसने शुरू किया था, दिल्ली डेयरडेविल्स और किरन ने उसे पहला मौका दिया था। मैं इस फ्रेंचाइजी से बाद में जुड़ा और इसके बाद पंत के साथ मेरा रिश्ता बहुत खास हो गया। ऋषभ ने खुद फैसला लिया कि को मैं यहां नहीं रुकना चाहता हूं। मैंने और किरन ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने फैसला लिया कि वह अलग दिशा में जाना चाहता है, जिसका हमने सम्मान किया।

मैंने ऋषभ से कहा था कि हम ऑक्शन में तुम्हारे पीछे नहीं जाएंगे, लेकिन फिर ऑक्शन में मैंने अपने दिल की सुनी, हमने कोशिश की उसे वापस लाने की, किरन ने मुझसे कहा कि हम बाद में बाकी चीजें देख लेंगे, अभी उसको ले आते हैं, लेकिन फिर प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ गया और हमें हाथ खींचना पड़ा, इसका ओनपशिप से कुछ लेनादेना नहीं।’

আরো ताजा खबर

ZIM vs PAK: जिंबाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, तीसरे और अंतिम टी20 को किया अपने नाम

Zim vs Pak (Pic Source-X)आज यानी 5 दिसंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया। इस मुकाबले में जिंबाब्वे की...

BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के दूसरे टेस्ट मैच की महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जाने यहां

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होने जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला...

इरफान पठान ने पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा, गिल और केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर रखा अपना पक्ष

KL Rahul and Rohit Sharma. (Photo by Stu Forster/Getty Images)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के एडिलेड ओवल में शुरू हो रहा है। हालांकि इस...

Mitchell Starc बना रहे हैं बहाने, बोले Yashasvi की ‘धीमी गेंदबाजी’ वाली बात तो सुनी ही नहीं

(Pic Source-X)पर्थ टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal ने शानदार पारी खेली थी टीम इंडिया के लिए, इस दौरान उन्होंने Mitchell Starc को दिन में तारे दिखा दिए थे। साथ ही...