
Jake Fraser-McGurk (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के आक्रामक बल्लेबाजी शैली की पूर्व खिलाड़ी ईयान हीली ने जमकर आलोचना की थी। बता दें कि, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने घरेलू क्रिकेट में अभी तक धमाकेदार बल्लेबाजी की है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवा खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सिर्फ 16 रन ही बनाए थे। ईयान हीली ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट के बल्लेबाजी रवैया की जमकर आलोचना की है और उन्होंने उनकी बल्लेबाजी की तुलना ‘स्कूलयार्ड बूलीज’ से की है।
ईयान हीली ने SEN को बताया कि, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का घमंड आधे घंटे के लिए भी उन्हें मैच में आगे नहीं रख पाया। वो इसे स्कूलयार्ड क्रिकेट की तरह देख रहे हैं। शॉट सिलेक्शन काफी खराब था और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ‘स्कूलयार्ड बूलीज’ की तरह खेला है। क्रिकेट बोर्ड ने जितना उन पर निवेश किया है यह बहुत ही खराब दिख रहा है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक निराशाजनक बल्लेबाजी की है।’
हमें आक्रामक शुरूआत देने के लिए चुना गया है: जेक फ्रेजर-मैकगर्क
हीली के इस बयान को लेकर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है। खेल काफी जल्दी बदल रहा है और अगर हम पहले 10 ओवर में धमाकेदार शुरुआत करते हैं तो टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकती है। अगर हम टीम को अच्छी शुरुआत देंगे तो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलेगी और हम बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
मैं और शॉर्ट मैदान पर उतरकर अपनी तरह से क्रिकेट खेल सकते हैं और इसीलिए हमें चुना गया है। टीम में हमें इसीलिए जगह मिली है ताकि हम आक्रामक शुरुआत दे सके और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल सके। यही हमारी भी योजना है और टीम की भी। मैनेजमेंट हमसे जैसे भी बल्लेबाजी की उम्मीद रखना चाहता है हम उन्हें वैसा ही प्रदर्शन करते हुए दिखा सकते हैं।’
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

