
Ryan ten Doeschate (Photo Source: Getty Images)
जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक और बड़ी न्यूज सामने आई है। भारत के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर नीदरलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रेयान टेन डोशेट को राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल करना चाहते हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने टीम के प्रबंधन में पूरी तरह से स्वतंत्र होने का अनुरोध किया है। वे नीदरलैंड्स के 44 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को अपने सपोर्ट स्टाफ में चाहते हैं। टेन डोएशे ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गंभीर के साथ काम किया है। आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम के फील्डिंग कोच रहे हैं। वे कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और आईएलटी20 में केकेआर की अन्य टीमों के साथ विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।
हाल ही में गौतम गंभीर ने की थी Ryan ten Doeschate की तारीफ
आपको बता दें कि, हाल ही में सोशल मीडिया पर टेन डोएशे की तारीफ करते हुए गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में केकेआर के पूर्व मेंटर ने कहा था कि नीदरलैंड्स का पूर्व खिलाड़ी निस्वार्थ इंसान है और वह उसके लिए गोली खाने को भी तैयार हैं।
उन्होंने कहा था, “जब मैं निस्वार्थता की बात करता हूं, तो मैंने अपने 42 साल के करियर में ऐसा कभी नहीं कहा। और मैं यह कहना चाहता था। वह सबसे बेहतरीन टीम मैन है जिसके साथ मैंने कभी खेला है। वह सबसे निस्वार्थ इंसान हैं, उनके लिए मैं गोली खाने को हूं। उनके उपर मैं जीवन भर भरोसा कर सकता हूं।”
भले ही गंभीर चाहते हैं कि टेन डोशेट टीम इंडिया के साथ जुड़ें, लेकिन सवाल ये है कि उनको कौन सी भूमिका मिलेगी, क्योंकि राहुल द्रविड़ के सपोर्ट स्टाफ में टी दिलीप फील्डिंग कोच थे और बोर्ड चाहता है कि दिलीप ही आगे फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभालें। ऐसे में टेन डोशेट को सहायक कोच के रूप में लाया जा सकता है, लेकिन इसमें एक दिक्कत ये भी है कि अभिषेक नायर का नाम सहायक कोच के तौर पर सामने आ रहा है, जो गंभीर के साथ केकेआर में थे।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

