India A vs Afghanistan A (Image Credit- Twitter X)
Emerging Teams Asia Cup 2024: एसीसी मैन्स टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच 25 अक्टूबर, शुक्रवार को भारत ए और अफगानिस्तान ए के बीच खेला गया।
बता दें कि यूएई के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में, भारत ए को करीबी मुकाबले में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं इस हार के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। दूसरी ओर, मैच के दौरान डीआरएस के एक फैसले के बाद, बीच मैदान विवाद देखने को मिला है।
मैच में यह पल जुबैद अकबरी के नाॅटआउट होने के दौरान देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ए ने खेल की शानदार शुरुआत की और उसके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अकबरी ने 41 गेंदों में 64 रन बनाए। मैच में आखिब खान द्वारा फेंकी गई एक गेंद, अकबरी के बल्ले से हल्का सा किनारा लेकर, विकेट के पीछे प्रभसिमरन सिंह के हाथों में जा गिरी।
कैच लेने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने अपील की, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर का शुरुआती फैसला नॉट आउट था। इस फैसले को देखकर भारत ए के खिलाड़ियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया, क्योंकि यह आउट था।
गौर करने वाली बात यह है कि इस झड़प में कोई डीआरएस उपलब्ध नहीं था, इसलिए भारत ए के खिलाड़ी अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दे सके। तो वहीं अंत में टीम इंडिया को इस मुकाबले में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
रमनदीप सिंह ने खेली संघर्षशील पारी
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो अफगानिस्तान ए ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जुबैद अकबरी ने 64 और सदीउल्लाह अटल ने 83 रनों की पारी खेली।
तो वहीं जब भारत इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 186 रन ही बना पाई, और मैच में उसे करीबी मुकाबले में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए रमनदीप ने 34 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन यह टीम को हार से नहीं बचा पाई।