
Sarfaraz Khan (Photo Source: Getty Images)
शनिवार को बेकेनहैम में चल रहे इंट्रा-स्क्वॉड वार्म-अप मैच के दूसरे दिन सरफराज खान ने इंग्लैंड की धरती पर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत ए के लिए मुख्य भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ मात्र 76 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 15 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे।
सरफराज को बाद में रिटायर्ड आउट किया गया ताकि अन्य बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का मौका मिल सके। TOI के अनुसार, भारत ए ने भारत के 459 रनों के जवाब में दिन के अंत तक 299/6 रन बनाए, जिसमें ईशान किशन (45) और शार्दुल ठाकुर (19) नाबाद रहे।
इंग्लैंड में सरफराज की बढ़ती दावेदारी
सरफराज का यह शतक उनकी इंग्लैंड की परिस्थितियों में बढ़ती प्रतिष्ठा को और मजबूत करता है। इस प्रदर्शन ने 20 जून से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनकी दावेदारी को और पुख्ता कर दिया है। इससे पहले, उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक अनाधिकारिक टेस्ट में 92 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, सरफराज का नाम भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य स्क्वॉड में शामिल नहीं है।
भारत ए की पारी में शुरुआती झटके
भारत ए की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से आउट किया, और ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन (39) और साई सुदर्शन (38), जो आगामी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, ने पारी को कुछ हद तक संभाला।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज (2/86) और प्रसिद्ध कृष्णा (2/41) ने दो-दो विकेट लेकर प्रभावित किया। नितीश कुमार रेड्डी को भी एक विकेट मिला। हालांकि, प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने 7 ओवरों में 36 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। अर्शदीप सिंह (0/52, 12 ओवर) भी बिना विकेट के रहे। पहले दिन भारत के लिए शुभमन गिल और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े थे।