Skip to main content

ताजा खबर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम के चयन के बाद, अहमद शहजाद ने PCB से पूछे तीखे सवाल 

Ahmed Shehzad (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए, पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। तो वहीं इस टीम के चयन के बाद अनुभवी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) पीसीबी की जमकर आलोचना करते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए पीसीबी ने कामरान गुलाम और मोहम्मद अली को टीम में नहीं चुना है, जो बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इस दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ टीम का चयन हुआ, तो उनके चयन को नजरअंदाज किया गया।

तो वहीं अब शहजाद ने सेलेक्टर्स की खिंचाई करते हुए उनपर व्यक्तिगत पूर्वाग्रह का आरोप लगाया है। आमिर जमाल और शाहीन अफरीदी की इंजरी की खबरों के बीच, शहजाद मोहम्मद अली का सेलेक्शन ना देखकर बहुत हैरान हुए हैं।

अहमद शहजाद ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम के चयन के बाद, अहमद शहजाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो के हवाले से शहजाद ने कहा-

कामरान गुलाम को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि खुर्रम शहजाद चोटिल हैं और आमेर जमाल भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। शाहीन शाह अफरीदी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, फिर भी आपने मोहम्मद अली को नहीं डाला, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इसमें उनके पास क्या विकल्प हैं।

शहजाद ने आगे कहा- आप कामरान गुलाम और साहिबजादा फरहान को टीम में न चुनने को कैसे उचित ठहराएंगे? उन्होंने कौन सा पाप किया? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वे उसी स्थिति में बल्लेबाजी करते हैं, जहां बाबर बल्लेबाजी करता है?

जब यूसुफ कोच थे तो उन्होंने सब कुछ दो-तीन खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था। यूसुफ अब चयनकर्ता हैं और यही वह टीम है जिसे वह चुन रहे हैं। मुझे एक तर्क दीजिए कि कामरान गुलाम को क्यों बाहर रखा गया?

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।

আরো ताजा खबर

T20 World Cup Semi Final Scenario: भारतीय टीम कैसे पहुंच सकती है टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, जानिए पूरा समीकरण

Team India Womens (Photo Source: X)आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज में अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं और अभी छह मुकाबले खेले जाने बाकी है। हालांकि...

Tilak Varma ने पोस्ट के जरिए बताई दिल की बात, इंस्टा पर उमड़ आए जज्बात

Tilak Varma (Image Credit-Instagram)जब-जब Tilak Varma को टीम इंडिया से मौके मिले हैं, उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है। वहीं IPL में दमदार प्रदर्शन कर, उन्होंने भारतीय टीम में...

Hong Kong Sixes टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इस प्लेयर को बनाया गया कप्तान

Hong Kong Sixes (Photo Source: X) भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2024 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। 12 अक्टूबर को...

अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं Rohit Sharma, टेंशन फ्री अंदाज में कर रहे हैं टेस्ट सीरीज की तैयारी

Rohit Sharma (Image Credit-Instagram) जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसके जरिए कप्तान Rohit Sharma के अलावा बल्लेबाज विराट-पंत और तेज गेंदबाज बुमराह की 22 गज...