
Chris Woakes (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेन स्टोक्स के उस फैसले का समर्थन किया है, जब उन्होंने विकेट निकालने के लिए जोशुआ डिसिल्वा की जगह शमार जोसेफ को ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए कहा था।
हालांकि, ट्रेंट ब्रिज नाॅटिंघम में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज की पारी 386/9 पर सिमट सकती थी, लेकिन कैरेबियाई टीम के 11वें नंबर के बल्लेबाज शमार जोसेफ ने आक्रामक ब्रांड का क्रिकेट खेला, जिसकी वजह से मैच में पहली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर बढ़त बना ली। तो वहीं स्टोक्स के इस फैसले की पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन ने भी कड़ी आलोचना की थी।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जोशुआ ने बल्लेबाजी में टीम की अगुवाई की, लेकिन मुकाबले में इंग्लिश तेज गेंदबाजों का लक्ष्य टेलएंडर शमार जोसेफ का विकेट निकालने पर रहा। लेकिन टीम की यह रणनीति बिल्कल काम नहीं आई, और जोसेफ ने 27 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जोसेफ ने 5 चौके और 2 बेहतरीन छक्के लगाए।
दूसरी ओर, अब शमार जोसेफ की इस पारी के बाद तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का बड़ा बयान सामने आया है। वोक्स ने का कहना है कि उन्होंने ये उम्मीद नहीं की थी, कि नंबर 11 के खिलाड़ी इस तरह का क्रिकेट खेलेगा, लेकिन हमें अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी करनी थी।
क्रिस वोक्स ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद क्रिस वोक्स ने क्रिकबज के हवाले से कहा- यह एक ऐसा समय था, जो परेशानी खड़ी कर सकता है। आपको उस योजना के साथ जाना होगा, जो आपने बनाई है।
यह आपको लिए हमेशा सही नहीं होगी, लेकिन जब मैदान पर फील्ड बाहर जाती है तो एक गेंदबाज के रूप में यह सोचना आसान है कि आप केवल नंबर 11 के बल्लेबाज को आउट करने के बारे में सोच रहे हैं।
वोक्स ने आगे कहा- आप हमेशा यह उम्मीद नहीं करते हैं कि नंबर 11 का बल्लेबाज कुछ गेंद स्टैंड में खेलेगा। यह उनके लिए अच्छा खेल था, कि उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला। हमने काफी समय तक अपनी प्लानिंग के हिसाब से गेंदबाजी की और अंत में हमें इसका फल मिला।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

