
MS Dhoni (Image Credit- Instagram)
भले ही Dhoni अब सिर्फ IPL खेलते हैं, लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच उनका क्रेज किसी भी तरह कम नहीं हुआ है। दूसरी ओर अब माही ने फिर से लंबे बाल रखना शुरू कर दिए, ऐसे में अब उनको देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ जाते हैं। इन सबक के बीच अपने खाली समय में धोनी को घूमना काफी पसंद है, इसी कड़ी में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जो फैन्स के बीच खासा वायरल हो गया है।
गेंदबाज मोहित शर्मा ने Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा
CSK टीम से खेल चुके तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने एक बड़ी मजेदार चीज बताई है, जो Dhoni से जुड़ी हुई है। जहां मोहित ने धोनी के गुस्से को लेकर एक किस्सा बताया है, जिसमें माही के गुस्सा का शिकार दीपक चाहर हो गए थे। मोहित शर्मा ने एक पॉडकास्ट में कहा कि- 2019 में दीपक सीएसके की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं चेन्नई में हुए एक मैच के दौरान दीपक ने एक नकल गेंद फेंकी। इस गेंद पर चौका या छक्का लगा था, जिसके बाद धोनी ने दीपक से नकल गेंद फेंकने को मना किया था लेकिन दीपक ने अगली कुछ गेंद के बाद फिर से नकल गेंद डाली। जिसके बाद धोनी दीपक के पास आए और कहा कि ‘बेवकूफ तू नहीं बेवकूफ मैं हूं’।
Dhoni आज भी किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं लगते हैं
*इस समय Dhoni का एयरपोर्ट से एक नया वीडियो हो रहा है इंस्टा पर काफी वायरल।
*वीडियो में मुंह पर मास्क लगाए फिर से लंबे बालों में नजर आ रहे हैं सभी के प्यारे माही।
*लंबी छुट्टियों के बाद USA से वापस लौटे हैं धोनी, वीडियो हुआ फैन्स के बीच वायरल।
*दूसरी ओर इस वीडियो में युवा खिलाड़ी की तरह फिट नजर आ रहे हैं धोनी।
आप भी देख लो Dhoni का नया वाला वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
माही का ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है
View this post on Instagram
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
IPL 2025 को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है
दूसरी ओर धोनी IPL 2025 खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, इसे लेकर अभी किसी के पास कोई भी अपडेट नहीं है। वैसे सभी को लग रहा है कि धोनी अगले साल भी IPL खेलेंगे, लेकिन माही अपने हैरान करने वाले फैसलों के जाने जाते हैं। इस साल CSK टीम की कप्तानी गायकवाड़ ने की थी, लेकिन टीम फिर भी प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी और धोनी ने पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी की थी लगभग हर मैच में।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

