
Champions Trophy 2025 (Image Credit- Twitter X)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने यह फैसला लिया है कि आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी और टीम इंडिया के मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के बीच में हुई बैठक के बाद लिया गया।
पिछली काफी समय से इस चीज पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी थी की टीम इंडिया इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। अहम मुद्दों पर बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि आगामी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा।
द टेलीग्राफ के मुताबिक आईसीसी के सूत्र ने कहा कि, ‘सभी पार्टी ने इस चीज पर हामी भर दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा और टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। सभी लोगों के लिए यह Win-Win परिस्थिति है।’
आईसीसी ने चैंपियनशिप 2025 के हाइब्रिड मॉडल की पुष्टि की
बता दें कि, पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी और 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है। इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे विश्व कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।
इसका मतलब यह भी है की टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच न्यूट्रल वेन्यू में आयोजित होंगे। सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही नहीं बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जो इंडिया में आयोजित किया जाना है और टी20 पुरुष 2026 वर्ल्ड कप के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू में ही खेले जाएंगे।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

