
Virat And Anushka (Image Credit- Instagram)
जब भी लंदन से Virat Kohli का कोई वीडियो सामने आता है, तो वो इंटरनेट पर सुपर वायरल हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां किंग कोहली फिर से वहां की सड़कों पर आम आदमी की तरह घूमते हुए नजर आए है, लेकिन इस बार ये खिलाड़ी अकेला नहीं था। दूसरी ओर विराट को आम-आदमी का जीवन जीने में काफी मजे आ रहे हैं और ये नया वीडियो भी फैन्स को पसंद आ रहा है।
जय शाह को अब Virat Kohli ने दी बधाई
इस समय BCCI के सचिव पद पद पर मौजूद जय शाह से जुड़ी कल एक बड़ी खबर आई थी, जिसके तहत अब जय शाह ICC के नए चेयरमैन चुने जाने गए हैं। जिसके बाद उनको लगभग टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी ने बधाई दी है और इस लिस्ट में Virat Kohli का नाम भी जुड़ गया है। जहां विराट ने जय शाह के लिए ट्वीट किया और लिखा- बहुत-बहुत बधाई जय शाह, आपको भविष्य में बड़ी सफलता की शुभकामनाएं।
अनुष्का के साथ लंदन में स्पॉट हुए Virat Kohli
*सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुआ Virat Kohli का नया वीडियो।
*इस वीडियो में लंदन की सड़कों पर अनुष्का के साथ स्पॉट हुए विराट।
*शॉपिंग करने निकला था ये कपल, विराट के हाथ में थे काफी सारे बैग्स।
*काफी दिनों से विराट लंदन की सड़कों पर आम-आदमी की तरह घूम रहे हैं।
Virat Kohli का ये वीडियो आया है सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
इससे पहले ये वीडियो भी हुआ था काफी वायरल
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
अब टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगा ये खिलाड़ी
दूसरी ओर अब विराट कोहली अगले महीने भारत आएंगे, जहां वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए 22 गज पर वापसी करेंगे। पहले खबर थी कि विराट और रोहित Duleep Trophy का एक मैच खेलेंगे, लेकिन फिर दोनों को लेकर जय शाह ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि- हम विराट और रोहित को घरेलू क्रिकेट खिलाकर, उनका वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहते हैं और इसलिए ये दोनों Duleep Trophy नहीं खेलेंगे। इससे पहले विराट ने लंका के खिलाफ वनडे सीरीज सीरीज खेली थी, जिसमें वो सुपर फ्लॉप साबित हुए थे
17 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश

