BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अक्टूबर 24 Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Sarfaraz Khan (Photo Source: X)

1) सिकंदर रजा ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने

गाम्बिया के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। सिकंदर मेंस टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके खाते में अब 17 अवॉर्ड हो गए हैं। अपने T20I करियर में कोहली ने 16 पीओटीएम जीते।

2) IND vs NZ: पुणे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने किए तीन बदलाव, राहुल समेत ये दो प्लेयर्स हुए बाहर

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो चुका है। कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। पुणे में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को बाहर किया है।

3) Asia Cup में आयुष बडोनी ने खेली तूफानी पारी, ओमान के खिलाफ लगाया तूफानी अर्धशतक

ओमान में इस वक्त इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कल (23 अक्टूबर) मुकाबला खेला गया भारत और ओमान के बीच। इस मैच में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने इंडिया ए वर्सेस ओमान ग्रुप बी मैच में ‘घातक फिफ्टी’ ठोकी। बोडनी ने अल अमेरात स्टेडियम में 27 गेंदों में 51 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

4) “कॉमन सेंस सिलेक्शन”- संजय मांजरेकर ने किया रोहित शर्मा के 3 बदलावों का समर्थन

पुणे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में हुए  तीन बदलावों से संजय मांजरेकर खुश नजर आए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “कॉमन सेंस सिलेक्शन। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज को शामिल किया गया। जब पिच बहुत कुछ दे रही हो, तो आपको कुलदीप जैसे कलाकार गेंदबाज की जरूरत नहीं है, एक लंबा, तेज फेंकने वाला फिंगर स्पिनर भी काम आ सकता है।”

5) BAN vs SA: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उसी के घर पर 7 विकेट से रौंदा, 10 साल बाद एशिया में जीता टेस्ट मैच

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21-24 अक्टूबर तक शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ एडेन मार्करम एंड कंपनी ने इतिहास भी रच दिया है। टीम ने 10 साल बाद एशिया में कोई टेस्ट मैच जीता है, उन्हें एशिया में पिछले 9 मैचों में हार मिली थी।

6) “यह भारतीय टीम का घबराहट भरा फैसला लगता है”- रोहित की कप्तानी पर भड़के सुनील गावस्कर

 पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने घबराहट में अंतिम एकादश में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया होगा। गावस्कर ने गुरुवार को टॉस के बाद मैच के प्रसारकों से कहा, “यह भारतीय टीम का घबराहट भरा फैसला लगता है। आप अक्सर टीम में तीन बदलाव नहीं करते हैं। गावस्कर ने कहा, जब तक चोट की चिंता न हो, मैं बहुत सी टीमों को तीन बदलाव करते नहीं देखता हूं।

7) Hardik Pandya को अपना दिल दे बैठी थी ये महिला फैन्स, पूरी तरह घेर लिया था ऑलराउंडर को

एक समय था जब Hardik Pandya को फैन्स स्टेडियम में गालियां देते थे, IPL के दौरान उनको जमकर Troll किया गया था। लेकिन फिर हार्दिक ने अपने खेल से ऐसा जवाब दिया कि, हर कोई उनका फैन हो गया। इस कड़ी में हार्दिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिला फैन्स पांड्या को देख क्रेजी हो गई।

8) अपने छोटू फैन्स का दिल जीतना आता है Virat Kohli को, ये वीडियो बहुत पसंद आएगा आपको

जब भी Virat Kohli को समय मिलता है, वो अपने फैन्स को ऑटोग्राफ देते हैं और उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। साथ ही कोहली छोटे बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं, इसी कड़ी में कोहली का एक नया वीडियो सामने आया है। जहां इस वीडियो में उन्होंने 2 बच्चों को ऐसा गिफ्ट दे दिया है जो उनके लिए हमेशा यादगार रह जाएगा।

9) AB de Villiers के लिए ये पल सबसे खास है, इन तस्वीरों में कुछ अलग ही बात है

जब भी फैन्स AB de Villiers के बारे में सोचते हैं, तो उनको सिर्फ इस दिग्गज की धाकड़ बल्लेबाजी याद आती है। इसी के साथ ही एबी डीविलियर्स ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और कई ऐसे में रिकॉर्ड तोड़े जिनका टूटना मुश्किल लग रहा था। जिसको देखते हुए ICC ने एबी को खास सम्मान दिया था और उस सम्मान के साथ उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है।

10) DRS के मामले में रोहित ने किया Sarfaraz Khan पर भरोसा, जिसके बाद अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

घरेलू क्रिकेट के बाद टीम इंडिया से खेलते हुए Sarfaraz Khan रनों का पहाड़ खड़ा करने में लगे हैं, साथ ही धीरे-धीरे वो भारतीय टीम में सभी के फेवरेट खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। इस बीच पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन सरफराज खान ने कुछ ऐसा खेल कर दिया, जिसे देख फैन्स ले लेकर कप्तान रोहित शर्मा हैरान हो गए।

Exit mobile version