

T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। इसी बीच भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
नायर के अनुसार, जो टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है, उसी टीम के साथ भारत T20 वर्ल्ड कप में भी उतर सकता है। उनके मुताबिक, टीम में बदलाव तभी होगा जब कोई खिलाड़ी फिटनेस या चोट की समस्या से जूझेगा। नायर ने कहा कि टीम में निरंतरता बहुत जरूरी है, क्योंकि एक साथ खेलते-खेलते खिलाड़ियों में समझ और अनुभव बढ़ता है, जो बड़े टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाता है।
नायर ने जियोस्टार पर कहा – यह टीम यही रहने वाली है। अगर कोई बदलाव हुआ, तो वह सिर्फ फिटनेस से जुड़ा होगा। वरना, जो टीम अभी खेल रही है, वो ही वर्ल्ड कप में खेलेगी। यह सही सोच है क्योंकि आप चाहते हैं कि एक ही कॉम्बिनेशन लगातार साथ खेले। अगर कोई बाहर होता है, तो हमें देखना होगा कि उसकी जगह कौन लेगा। मुझे लगता है कि यही टीम वर्ल्ड कप में जाएगी।
फिलहाल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेल रही है। पांच मैचों की T20 सीरीज 9 दिसंबर, मंगलवार से शुरू होगी। हाल ही में BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी, जिसमें हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की वापसी हुई है।
हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह लंबे समय तक बाहर रहे। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर फिटनेस साबित की है। वहीं उप-कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन की नर्व समस्या हुई थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

