
SEC vs DSG Dream11 (Photo Source: X)
Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants, Match 14: SA20 2025 का 14वां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच 19 जनवरी को सेंट जॉर्ज पार्क, गक्वेबरहा में रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के 11वें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने थी जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीत हासिल की। बात करें टूर्नामेंट के अब तक के प्रदर्शन की तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 4 में से बस 1 मैच ही जीते हैं बाकी 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है। डरबन सुपर जायंट्स ने 4 में से 1 में जीत और 2 में हार का सामना किया है। वहीं, 1 मैच बिना नतीजे के रहा।
SEC बनाम DSG, Match 14 डिटेल्स
सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) और डरबन सुपर जायंट्स (DSG), मैच 14, SA20 2025
वेन्यू
सेंट जॉर्ज पार्क, गक्वेबरहा
तारीख और समय
रविवार, जनवरी 19, 9 pm IST
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
Star Sports 2 and Sports18 (2), Disney+ Hotstar
SEC बनाम DSG Dream11 टीम
विकेटकीपर– ट्रिस्टन स्टब्स, क्विंटन डी कॉक
बललेबाज– जैक क्रॉली, हेनरिक क्लासेन, मैथ्यू ब्रीटज्के
ऑलराउंडर– मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम
गेंदबाज– नवीन उल हक, नूर अहमद, केशव महाराज, रिचर्ड ग्लीसन
SEC बनाम DSG Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान- क्विंटन डी कॉक
उप-कप्तान– नूर अहमद
SEC बनाम DSG Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान– ट्रिस्टन स्टब्स
उप-कप्तान- केशव महाराज
SEC बनाम DSG Predicted Playing 11
सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC):
डेविड बेडिंघम, जैक क्रॉली, टॉम एबेल, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेनसेन, सिमन हार्मर, क्रेग ओवर्टन, ऑटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन।
डरबन सुपर जायंट्स (DSG):
ब्रैंडन किंग, मैथ्यू ब्रीटज्के, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, जेसन स्मिथ, हेनरिक क्लासेन, क्रिस वोक्स, केशव महाराज (कप्तान), प्रीनेलन सुब्रयेन, नूर अहमद, नवीन अल हक।