
Sanjay Manjrekar And Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
हाल ही में Sanjay Manjrekar ने Mohammed Shami को लेकर बयान दिया था, उनका ये बयान शमी के आईपीएल ऑक्शन और Price Tag को लेकर था। अब संजय मांजरेकर की ये बात तेज गेंदबाज को पसंद नहीं आई है, ऐसे में शमी ने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने रिएक्शन देते हुए काफी कुछ लिख दिया।
ऐसा क्या बोल दिया था Sanjay Manjrekar ने?
Star Sports ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी, जिसमें Sanjay Manjrekar ने Mohammed Shami को लेकर बात की थी। इस दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि- Mohammed Shami में टीमों को दिलस्चपी तो होगी, लेकिन हाल ही में जो शमी चोटिल हुए हैं उसे देखते हुए डर होगा है कि बीच में अगर ब्रेकडाउन हो जाए तो विकल्प भी आपके कम हो जाते हैं। ऐसे में चोट के कारण शमी का Price Tag कम होगा।
Sanjay Manjrekar और Shami के बीच इंस्टा स्टोरी ‘WAR’ शुरू हुआ
*Sanjay Manjrekar ने कहा था कि शमी का IPL ऑक्शन में Price Tag कम होगा।
*इस बयान का जवाब शमी ने इंस्टा स्टोरी के जरिए दिया है और लिखा बाबा की जय हो।
*आगे लिखा- थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी।
*गेंदबाज ने ये भी लिखा की- किसी को भविष्य पता करना हो तो सर से मिलो।
*वहीं संजय ने भी एक संदेश के जरिए शमी को जवाब देने का काम किया है।
Mohammed Shami और Sanjay Manjrekar की इंस्टा स्टोरी
इस वीडियो में संजय मांजरेकर ने बात की थी शमी को लेकर
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी हुई है शमी की
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, दूसरी ओर हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के जरिए 22 गज पर वापसी की है। जहां उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लिए थे, साथ ही उनका अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी बंगाल टीम में चयन हुआ है। अपनी इस चोट के कारण शमी IPL 2024 के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाए थे और वो कई महीनों से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे NCA में, साथ ही उनकी टीम इंडिया में वापसी को लेकर किसी तरह की कोई अपडेट सामने नहीं आई है।