
KKR vs LSG (Photo Source: IPL)
आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में 8 अप्रैल को खेला गया। KKR की टीम 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 234 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 4 रन से शानदार जीत दर्ज की।
कोलकाता ने रन चेज में शानदार शुरुआत की थी। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट जरूर गंवाया लेकिन 90 रन बनाए थे। इतनी अच्छी शुरुआत के बावजूद आखिर केकेआर से कहां चूक हुई, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आइए आपको बताते हैं।
कोलकाता के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज में कोलकाता नाइट राइडर्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पावरप्ले के तुरंत बाद सुनील नरेन आउट हो गए, जिन्होंने 230.77 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई।
रहाणे 35 गेंदों में 61 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के खिलाफ आउट हुए और 162 के स्कोर पर केकेआर को तीसरा झटका लगा। इसके बाद टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। लेकिन रमनदीप सिंह (1), अंगकृष रघुवंशी (5) सिंगल डिजिट स्कोर पर विकेट गंवा बैठे।
वेंकटेश अय्यर 16वें ओवर में 29 गेंदों में 45 रन बनाकर आकाश दीप के हाथों आउट हुए। जिसके बाद अगले ही ओवर में आंद्रे रसेल (7) शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी ही कोलकाता नाइट राइडर्स के हार का कारण बनी।
रिंकू सिंह अंत तक 38 रन पर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, आवेश खान, दिग्वेश सिंह और रवि बिश्नोई के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।