
KKR vs CSK (Photo Source: BCCI)
आईपीएल 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार, 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। पांच-बार की चैंपियन CSK का इस सीजन में सफर किसी बुरे सपने की तरह रहा है। एमएस धोनी की टीम 11 मैच में सिर्फ दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। दूसरी ओर, कोलकाता का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। अजिंक्य रहाणे की टीम 11 मैचों में पांच जीत और 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो, दोनों टीमें 31 मौकों पर भिड़ चुकी हैं, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 में जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैच जीते हैं। वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में शानदार खेल दिखाना चाहेगी। KKR vs CSK के मैच के दौरान पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा? आइए आपको बताते हैं।
KKR vs CSK: ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता की पिच रिपोर्ट-
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच सपाट और उछाल भरी होती है, जिससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है। इस वजह से अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, पिच धीरे-धीरे धीमी पड़ने लगती है और यहीं से स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाती है। खासकर दूसरी पारी में स्पिनर्स को यहां अच्छा टर्न और ग्रिप मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो जाता है।
IPL: ईडन गार्डन्स, कोलकाता में आईपीएल के आंकड़े और रिकॉर्ड
मैच खेले गए | 99 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 42 |
चेज करते हुए जीत | 56 |
नो रिजल्ट | 01 |
मैच टाई | 00 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 170 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 262 |
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल | 262 |
KKR vs CSK: कोलकाता के मौसम का हाल-
कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान बारिश की 55% संभावना है। तापमान अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है।