
David Warner (Pic Source-X)
आज यानी 17 जनवरी को बिग बैश लीग 2025 का महत्वपूर्ण मैच सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच में खेला गया। हालांकि बारिश की वजह से यह मैच रद्द कर दिया गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
हालांकि बारिश की वजह से सिर्फ 5.1 ओवर ही फेंके जा सके जिसमें सिडनी थंडर ने एक विकेट खोकर 36 रन बनाए। टीम की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज कप्तान डेविड वॉर्नर ने 14 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22* रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि जैसे ही दिग्गज खिलाड़ी सेट दिखे बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। लगातार बारिश होने की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा।
इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सीन एबॉट की बेहतरीन गेंद पर घुटने में बैठकर जबरदस्त छक्का जड़ा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज में काफी अच्छा रहा है लेकिन सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ इस शॉट की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।
यह रही वीडियो:
WHAT A SHOT BY DAVID WARNER. 🥶
– The Vintage stuff from Davey. pic.twitter.com/pNmADayAHb
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2025
बता दें कि, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर दोनों ही इस शानदार टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है। सिडनी सिक्सर्स ने 10 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 14 अंक हैं और सिडनी सिक्सर्स बिग बैश लीग 2024-25 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। सिडनी थंडर की बात की जाए तो उन्होंने भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है और टीम ने 10 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
सिडनी थंडर के 12 अंक है और टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। इस सीजन की अंक तालिका में पहले पायदान पर होबार्ट हरिकेनस है जिनके 15 अंक हैं। बिग बैश लीग के इस सीजन का क्वालीफायर मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा जबकि नॉकआउट मैच 22 जनवरी को होगा। चैलेंजर 24 जनवरी को खेला जाएगा जबकि फाइनल 27 जनवरी को होगा।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

