
Heather Knight (Image Credit- Twitter)
इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 के बाद मैच अधिकारियों से हाथ नहीं मिलाया था। इंग्लिश कप्तान की इस हरकत के बाद तमाम लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच महिला एशेज 2025 के दूसरे टी20 को DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया।
इंग्लैंड को आखिरी 5 गेंदों में 18 रन की जरूरत थी। DLS नियम के तहत इंग्लैंड इस मैच में छह रन से पीछे थी। मैच अधिकारियों ने दोनों टीमों के कप्तानों से बातचीत की। हीथर नाइट ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान Tahila McGrath से तो हाथ मिलाया लेकिन उन्होंने मैच अधिकारियों से ऐसा नहीं किया।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक हीथर नाइट ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, ‘यह अंपायर द्वारा सही फैसला था। मैं उस जोन में थी और अपनी टीम को मैच जिताना चाहती थी। काफी बुरा लगता है कि इतनी पास आकर हम मैच हार गए। अंपायर की इसमें कोई भी गलती नहीं थी। वहां काफी गीला था जब हम दौड़ रहे थे तब भी हमें काफी परेशानी हो रही थी। इसलिए यह सही फैसला था, शत प्रतिशत।’
यह क्रिकेट का शानदार खेल था: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट
हीथर नाइट ने आगे कहा कि, ‘यह क्रिकेट का शानदार खेल था। मुझे ऐसा लगा कि हम मैच को जीत सकते थे और इसलिए मुझे बहुत ही बुरा लगा। मैंने कुछ शानदार बाउंड्री भी जड़ी। यह सच में शानदार क्राउड था लेकिन इस मैच का अंत ऐसे नहीं होना चाहिए था। काफी बुरा लगा कि हम यह मैच हार गए।’
बता दें कि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने अपना काम अच्छी तरह से निभाया। जवाब में इंग्लैंड महिला टीम 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर 168 रन ही बना पाई और DLS नियम के तहत 6 रन से मैच हार गई।