
Aravinda de Silva (Image Credit- Twitter X)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व कप्तान अरविंद डि सिल्वा (Aravinda de Silva) ने हाल में श्रीलंका क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अरविंद का कहना है कि अब की श्रीलंकाई टीम वैसा आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलती है, जैसा कि उससे पहले की लंकाई टीमें खेलती थी।
साथ ही पूर्व चीफ सेलेक्टर का कहना है कि जिस एप्रोच के साथ आज के समय में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट खेल रही है, उस एप्रोच के हिसाब से कोई भी इंग्लैंड को उनके घर में आसानी से नहीं हरा सकता है।
गौरतलब है कि इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं अब 21 अगस्त से दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले अरविंद ने बड़ा बयान दिया है।
अरविंद डि सिल्वा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही inews.co.uk से बातचीत करते हुए अरविंद डि सिल्वा ने कहा- श्रीलंका इस समय ऐसा खेल खेल रही है, जैसा इतिहास में किसी अन्य टीम ने नहीं खेला। हमारी एक पहचान थी, लोग जानते थे कि श्रीलंकाई क्रिकेटर किस तरह से खेल खेलते हैं और टीमें उसका अनुकरण करना चाहती थीं। मुझे नहीं लगता कि इस समय हमारे पास ऐसी कोई टीम है, जो वैसा खेल खेलती हो।
अरविंद ने आगे कहा- मैं इस समय इंग्लैंड जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा है, उसका आनंद ले रहा हूं। वे बहुत आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। फिर चाहे वे गेंदबाजी कर रहे हों या बल्लेबाजी कर रहे हों। इंग्लैंड वास्तव में पाॅजिटिव माइंटसेड अपना रहा है और इनके रिजल्ट भी उन्हें मिल रहे हैं। इंग्लैंड में जीतना कठिन है, लेकिन यह निश्चित रूप से असंभव नहीं है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

