
Akash Deep And Yash (Image Credit- Instagram)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Akash Deep ने क्रिकेट खेलने के अलावा नई-नई जगहों को भी Explore किया, जिसकी तस्वीरें ये खिलाड़ी लगातार इंस्टा पर पोस्ट कर रहा था। वहीं BGT खत्म होने के बाद फिर से तेज गेंदबाज ने कुछ स्टाइलिश तस्वीरों को शेयर किया, वहीं इस पोस्ट पर उनके साथ खिलाड़ी ने मजेदार कमेंट कर डाला।
ज्यादा मौके नहीं मिले इस बार Akash Deep को
जी हां, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान Akash Deep को खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे, जहां इस रफ्तार के सौदागर ने पूरी सीरीज में सिर्फ 2 ही मैच खेले थे। इस दौरान आकाश के खाते में कुल 5 विकेट आए, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुआ आखिरी टेस्ट मैच ये खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल पाया था। वैसे आकाश ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू साल 2024 में किया था, जहां इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला था, उसके बाद से इस खिलाड़ी को लगातार रेड बॉल क्रिकेट में मौके मिल रहे हैं।
साथी खिलाड़ी के अनुसार Akash Deep मॉडल बन गए हैं
*तेज गेंदबाज Akash Deep ने अपनी कुछ कमाल की तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां Sydney में इस खिलाड़ी ने स्टाइलिश पोज में क्लिक करवाई हैं तस्वीरें।
*वहीं इस पोस्ट पर साथी गेंदबाज यश दयाल ने किया एक मजेदार कमेंट।
*लिखा-भाई ऑस्ट्रेलिया में मॉडल बन गए तुम, जिसका जवाब आकाश ने भी दिया।
Akash Deep के इस पोस्ट पर कमेंट किया यश दयाल ने
View this post on Instagram
A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)
गेंदबाज के साल 2024 के सफर पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)
कैसा रहा BGT में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन?
इधर ऑस्ट्रेलिया टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की, उधर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस दौरान बुमराह ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए, जहां उनके खाते में 32 विकेट आए। उसके बाद सिराज ने BGT में इस बार 20 बल्लेबाजों को आउट किया, तो Prasidh Krishna के हिस्से में 6 विकेट आए। रेड्डी और आकाश ने 5-5 विकेट आए, वहीं 2 मैच खेलने वाले हर्षित राणा ने सिर्फ 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

