Skip to main content

ताजा खबर

WTC Final, IND vs AUS Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मैच

IND vs AUS (Photo Source: Twitter)

भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 152 अंको के साथ पहले और भारत ने 127 अंको के साथ दूसरे स्थान में जगह बनाई थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। भारत ने सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी।

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में वापसी करते हुए तीसरा टेस्ट मैच जीता। वहीं चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ में समाप्त हुआ था। टीम इंडिया को बेशक जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी। लेकिन विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और सिराज का शानदार फॉर्म टीम इंडिया की मजबूती है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी स्टीव स्मिथ, नाथन लियोन, मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों के चलते मजबूत है।

मैच जानकारी (Match Details)

मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023

जगह– द ओवल, लंदन

दिन और समय– 7 जून से 11 जून, दोपहर 3ः00 बजे (भारतीय समयानुसार)

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी प्लस हॉटस्टार

(IND vs AUS) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

ओवल मैदान तेज और उछालभरी पिचों के लिए जानी जाती है। हालांकि हाल के वर्षों में पिच स्पिन गेंदबाजों को अधिक सहायता प्रदान करते हुए नजर आई है। पिच के कुछ घास के कवर के साथ सूखी और सख्त होने की उम्मीद है। इस पिच पर गेंद और बल्ले के बीच शानदार प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। इस मैदान में टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 343, दूसरी पारी का 304 और तीसरी पारी का औसत स्कोर 238 रन है।

(IND vs AUS) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 33 और ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 29 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है।

(IND vs AUS) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फुल स्क्वॉड

भारत (India):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वााजा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एल्केस कैरी, जोश इंग्लिश, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क माइकल नेसर

(IND vs AUS) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

भारत (India):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

(IND vs AUS Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

विराट कोहली:

विराट कोहली ने आईपीएल लीग के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। विराट कोहली ने सीजन में दो बैक टू बैक शतक भी लगाए थे। साथ ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले टेस्ट मैच में 364 गेंदो में 186 रनों की पारी खेल मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैकिंग में इस वक्त 705 अंको के साथ 13वें स्थान पर हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट  गेंदबाज:

रविचंद्रन अश्विन:

टेस्ट रैकिंग में रविचंद्रन अश्विन 869 रेटिंग अंको के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। ओवल की पिच स्पिनरों को अधिक मदद करती है। जिसके चलते अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी बन सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतते हुए नजर आएगी।

আরো ताजा खबर

Sanju Samson ने जीत के बाद किया Roar, टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स तक पहुंचेगा ये शोर?

Sanju Samson (Image Credit- Instagram)Sanju Samson की कप्तानी में राजस्थान टीम का विजय रथ जारी है, जहां इस टीम ने केएल राहुल की LSG को भी उनके घर में हरा...

“मुझे लगता है कि हम लगभग 20 रन पीछे रह गए”- केएल राहुल ने इनको बताया RR के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार

KL Rahul (Photo Source: Getty Images)लखनऊ सुपर जायंट्स को हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार, 27 अप्रैल को लखनऊ के...

KKR vs DC Head to Head Records in IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs DC (Photo Source: BCCI/IPL)KKR vs DC Head to Head Records in IPL : आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi...

परिवार ने Dhruv Jurel को मैदान पर किया खूब लाड, वीडियो देख फैन्स के रिएक्शन की आई बाढ़

(Image Credit- Instagram)कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर युवा बल्लेबाज Dhruv Jurel ने भी LSG के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद राजस्थान टीम ने 8वीं जीत अपने...