Skip to main content

ताजा खबर

‘बाउंड्री हिट करना मेरे लिए दबाव कम करने का तरीका है…’- सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी अप्रोच को लेकर किया बड़ा खुलासा

Suryakumar Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक के दम पर 233 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 18.2 ओवरों में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई।

सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदो में 61 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी अप्रोच को लेकर बड़ा बयान दिया था।

स्मार्ट खेल खेलना महत्वपूर्ण होता है- सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2023 की शुरूआत में सूर्यकुमार यादव थोड़े खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन सूर्या ने फिर लय पकड़ी और मुंबई के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए। सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन 16 मैचों में 605 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव का कहना है कि टी-20 फॉर्मेट में सिंगल-डबल और ब्राउंडी हिट करने से दबाव कम हो जाता है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 से पहले सूर्यकुमार यादव ने NDTV पर बात करते हुए कहा था, ‘मैं बल्लेबाजी के लिए हमेशा उत्साहित रहता हूं, मैं हमेशा तैयार रहता हूं और डगआउट में इंतजार करता रहता हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं क्रीज पर भाग क्यों रहा हूं, यह मेरे वॉर्मअप करने का तरीका है। मैं बस अपने आप को व्यक्त करना चाहता हूं और खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं।’

‘अगर मुझे पहली और दूसरी गेंद पर बाउंड्री मारने का मौका मिलता है तो मैं वह मौका छोड़ता नहीं हूं। लोग कहते हैं कि टी-20 छक्कों के बारे में हैं। लेकिन मैच के दौरान काफी सारे दबाव भरे क्षण होते हैं। इसलिए मैं और मेरे पॉर्टनर का दबाव करने के लिए तरीकों के बारे में सोचता हूं। और मेरे लिए बाउंड्री एक तरीका है, यह हमेशा छक्के नहीं होते मैंने चौके भी मारे हैं। स्मार्ट गेम खेलना महत्वपूर्ण होता है।’

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा चौका या छक्का मारने का इरादा रखता हूं वरना सिंगल और डबल, यही मेरा खेल रहा है। मैं पावर हिटर नहीं हूं मैं 100-120 मीटर के छक्के नहीं जड़ सकता। मुझे पता है कि मेरे रन कहां है यह ग्राउंड में हैं। मैं इसे लेकर स्पष्ट हूं और मैं परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को बैक करने की कोशिश करता हूं।’

আরো ताजा खबर

सुनील नारायण ने गेंद और बल्ले से कमाल प्रदर्शन कर मचाया कोहराम, एक बार फिर “प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड” पर किया कब्जा

Sunil Narine (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024, LSG vs KKR: Sunil Narine Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर...

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs KKR, मैच-54 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

Harshal Patel & Sunil Narine (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में आज 5 मई के दिन दो शानदार मुकाबले खेले गए। धर्मशाला में खेले...

IPL 2024: इकाना स्टेडियम में सुनील नारायण ने LSG के खिलाफ बरपाया कहर, KKR ने एक और मुकाबला किया अपने नाम

KKR (Pic Source-X)आज यानी 5 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहतरीन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हराया।...

IPL 2024: एक नजर डालिए LSG vs KKR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

LSG vs KKR (Photo Source: IPL/BCCI)IPL 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया। इस मैच...