Skip to main content

ताजा खबर

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अचानक हुई जिमी पीयरसन की एंट्री

James Peirson And Josh Inglis (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से एशेज सीरीज खेली जाएगी। बता दें यह सीरीज 16 जून से होगा। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया की परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। बता दें जोश इंग्लिश पहले टेस्ट मैच के बाद अपने स्वदेश लौट जाएंगे।

दरअसल जोश इंग्लिश कुछ ही दिनों में पिता बनने वाला है, ऐसे में वह इस कारण से पहले टेस्ट के बाद वह अपने देश लौटेंगे। उनकी जगह जिमी पीयरसन को टीम में मौका मिलने वाला है। बता दें वह दूसरे टेस्ट मैच से टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है।

बता दें जिमी पीयरसन ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दरअसल 2020-21 की शुरुआत से अब तक उन्होंने 37.13 की औसत से 1337 रन बनाए हैं। इस समय वह काफी शानदार फॉर्म में हैं हालांकि उन्हें शायद ही मौका मिले क्योंकि उनकी जगह एलेक्स कैरी को भी टीम मौका दे सकती है।

मैं इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा- जिमी पीयरसन 

दरअसल हाल ही में  जिमी पीयरसन ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम का नेतृत्व किया और 2022 में श्रीलंका के खिलाफ एक शतक भी जमाया था। बता दें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज में खेलने की इच्छा भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, मैं इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा। मैंने अब से कुछ साल पहले प्रीमियर लीग क्रिकेट जरूर खेला है लेकिन फिर से उन परिस्थितियों का अनुभव करना और अपने खेल को विकसित करना पसंद करूंगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता हूं तो मुझे जरूर निराशा होगी। हालांकि जब मेरा काम पूरा हो जाएगा तो मैं बस इतना कर सकता हूं कि अपनी कुर्सी पर बैठ जाऊं और जान सकूं कि मैंने वह सब कुछ किया जो मैं कर सकता था। वहीं एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा की फ्लॉप बल्लेबाजी से वाइफ रितिका भी हुई परेशान, स्टेडियम के बाहर नजर आई दुखी

Rohit Sharma And Ritika Sajdeh (Image Credit- Twitter)रोहित शर्मा अब IPL के हर मैच में लगातार फेल हो रहे हैं, ऐसे में वो टीम के लिए सिर दर्द बन गए...

क्या चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारत? जाने BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा

Rajeev Shukla. (Photo Source: Twitter)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में हिस्सा लेने को लेकर बड़ा बयान...

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कोचिंग के लिए विज्ञापन जारी किया

Mumbai Cricket Association (MCA) (Image Credit- Twitter X)भारतीय घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन कोच का किसी भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। चाहे कोई भी राज्य हो वो...

“एक समझदार कप्तान चाहिए, जो दबाव में सही…”- टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को लेकर बोले युवराज सिंह

Rohit Sharma & Yuvraj Singh (Photo Source: X/Twitter)आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से खेला जाना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)...