Skip to main content

ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बढ़ सकती है परेशानी, अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने जा रही हैं एलिसा हीली

Alyssa Healy (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच जल्द एशेज सीरीज खेला जाएगा। कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड ने इस सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की थी, जिसमें ट्रेंट ब्रिज में पहला पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की परेशानी बढ़ सकती है।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनर एलिसा हीली अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव चाहती है। जिससे उनकी टीम की मुश्किल जरूर बढ़ सकती है क्योंकि ऑस्ट्रलियाई टीम को उनकी जगह एक नए बल्लेबाज और सलामी जोड़ी को लाना होगा, जिसके लिए काफी विचार विमर्श करने होंगे। बता दें साल 2019 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली ने ओपनिंग की है। लेकिन अब एलिसा हीली निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने का प्लानिंग कर रही हैं।

दरअसल उनका मानना है कि विकेट कीपिंग के कारण उनके टेस्ट क्रिकेट पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही वह  इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टेस्ट मैच में ज्यादा रन नहीं बना सकी थी, जिसको लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की है।

ओपनिंग करने का फैसला मेरा था- एलिसा हीली 

बता दें ESPNCricinf0 पर एलिसा हीली ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि, मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है। यह थोड़े समय के लिए काफी चर्चा में भी रहा है। दरअसल ओपनिंग करने का फैसला मेरा था और मुझे लगता था कि यह बल्लेबाजी करने के लिए बेहतरीन जगह है। मैंने भी इसका पूरा आनंद लिया। अगर समय आता है और वे चाहते हैं कि मैं ओपनिंग करुं तो ठीक है। लेकिन मैं मिडिल आर्डर पर भी बल्लेबाजी करके खुश हूं।

इसके साथ ही उन्होंने नंबर 6 या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने को लेकर कहा कि, यह कठिन था। ओपनिंग करना और साथ में कीपिंग करना मानसिक रूप से वाकई बहुत कठिन था। यह जानते हुए कि इंग्लैंड में परिस्थितियां कैसी हो सकती हैं। ऐसे में स्टंप के पीछे विकेटकीपिंग वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इसलिए उस काम को अच्छे से करना मेरी प्राथमिकता होगी।

আরো ताजा खबर

क्या बात! रिंकू सिंह की क्यूट फैन लेकर पहुंची थी उनका स्केच, बल्लेबाज ने भी दिया खास गिफ्ट

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)काफी कम समय में बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी पहचान बनाई है, जहां इस खिलाड़ी की लाइफ को बदलने के पीछे KKR टीम का बहुत बड़ा...

फैन्स का सबसे ज्यादा ख्याल रखते हैं Shashank Singh, इस बार भी जीत लिया बल्लेबाज ने दिल

Shashank Singh (Image Credit- Instagram)IPL 2024 की सबसे बड़ी सनसनी बल्लेबाज Shashank Singh हैं, जहां इस खिलाड़ी को गलती से पंजाब टीम ने खरीदा था। लेकिन उसके बाद भी शशांक...

PCB की बदमाशी, IPL की बराबरी करना चाहता है पाकिस्तान, कुछ ऐसे कर रहा है प्लानिंग

IPL and PSL trophy. (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में पिछले संस्करणों की तुलना में शेड्यूल में बदलाव होने वाला है। 2016 में टूर्नामेंट की...

आप सभी का ध्यान IPL में है, उधर काउंटी क्रिकेट में Cheteshwar Pujara ने रनों की बारिश कर दी

Cheteshwar Pujara (Source -Twitter/X)Cheteshwar Pujara का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिनकी अचानक ही टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी...