Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2023: एलिमिनेटर मुकाबले में जब मुंबई के सामने लखनऊ की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह रही थी तो गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था बाॅस 

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के जारी 16वें सीजन का एलिमिनेटर मैच कल 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। बता दें कि चेपाॅक स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर लखनऊ को 81 रनों से हरा दिया है।

गौरतलब है कि मैच में आकाश मधवाल की अगवाई वाली मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे, लखनऊ 16.3 ओवर में मात्र 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि मैच में मधवाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

तो वहीं मैच में मुंबई की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे जब लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेट गिर रहे थे तो टीम के मेंटर और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का रिएक्शन जमकर वायरल हुआ था। मैच के दौरान जब भी लखनऊ का विकेट गिरता तो कैमरामैन, गंभीर का रिएक्शन जरूर दिखाता था।

देंखे गौतम गंभीर का वायरल रिएक्शन

I love how the cameraman shows Gambhir’s face after every wicket 🔥#MIvsLSG pic.twitter.com/zLPvi3aPcl

— Hemant (@hemant_18_0) May 24, 2023

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस, एलिमिनेटर मैच का हाल:

बता दें कि मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। हालांकि, इशान किशन (15) और रोहित शर्मा (11) के जल्दी आउट होने के बाद कैमरन ग्रीन के 41, सूर्यकुमार यादव के 33, तिलक वर्मा के 26 और नेहाल वढेरा के 12 गेंदों में 23 रनों के दम पर MI ने अच्छी वापसी की।

सात ही आपको मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो पावरप्ले में एमआई के दो विकेट निकालने के बाद उनके गेंदबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। मैच में एलएसजी की ओर से नवीन उल हक ने 4, यश ठाकुर ने 3 और मोहसिन खान ने 1 विकेट निकला।

दूसरी ओर मुंबई से मिले 183 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में मात्र 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ की ओर से सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ही 40 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना सका। तो वहीं आपको मुंबई की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो आकाश मधवाल के 5 विकेट के अलावा क्रिस जाॅर्डन व पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला।

আরো ताजा खबर

IPL 2024: “ये मेरा Nature है…”- आखिरी गेंद पर SRH को मैच जीताने के बाद भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024, SRH vs RR: Bhuvneshwar Kumar Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया।...

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: SRH vs RR, मैच-50 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

T. Natrajan, Pat Cummins & Riyan Parag (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1...

IPL 2024: थ्रिलर मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया अपना जलवा, SRH ने अपने घर में RR को दी करारी शिकस्त

Sunrisers Hyderabad (Pic Source-X)आज यानी 2 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स...

IPL 2024 Points Table: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RR को करना होगा और इंतजार, SRH की जीत से CSK को हुआ तगड़ा नुकसान

SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच...