

T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर रोमांच अभी से चरम पर है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से खेला जाएगा, जिसमें 20 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। जहां कई युवा खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के जरिए खुद को साबित करने उतरेंगे, वहीं कुछ अनुभवी सितारों के लिए यह टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी T20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है।
उम्र, फिटनेस और टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए, कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए 2026 आखिरी मौका हो सकता है। आइए नजर डालते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों पर जो संभवतः अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप खेलते दिखें।
1. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान क्रिकेट की पहचान बन चुके मोहम्मद नबी ने टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देने वाले नबी 41 वर्ष के हो चुके हैं और 2028 के अगले वर्ल्ड कप तक खेलना उनके लिए मुश्किल नजर आता है।
T20I करियर में नबी ने 137 पारियों में 2,430 रन बनाए हैं और 135 पारियों में 104 विकेट झटके हैं। उन्होंने तीन T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कप्तानी भी की है। 2026 उनके शानदार करियर का आखिरी बड़ा मंच हो सकता है।
2. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार ग्लेन मैक्सवेल अपनी अनोखी बल्लेबाजी और तेज रन बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनका 2019 में भारत के खिलाफ T20I शतक आज भी याद किया जाता है।
मैक्सवेल ने 115 T20I पारियों में 2,835 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं, साथ ही 49 विकेट भी लिए हैं। उम्र और ऑस्ट्रेलिया की नई पीढ़ी को देखते हुए 2026 उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप हो सकता है।
3. आदिल राशिद (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के सफेद गेंद क्रिकेट में बदलाव की कहानी में आदिल राशिद का नाम बेहद अहम है। लेग स्पिनर राशिद ने मध्य ओवरों में विकेट निकालकर इंग्लैंड को कई मुकाबले जिताए हैं।
वह इंग्लैंड के सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके नाम 127 पारियों में 145 विकेट दर्ज हैं। उम्र के इस पड़ाव पर 2026 उनके करियर का अंतिम T20 वर्ल्ड कप माना जा रहा है।
4. फखर जमान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के ओपनर फखर जमान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बड़े मैचों में प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते हैं। हालांकि, उनका T20 रिकॉर्ड ODI जितना प्रभावशाली नहीं है, लेकिन कई मौकों पर उन्होंने मैच का रुख बदला है।
106 T20I पारियों में फखर ने 2,365 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की टीम अब युवा ओपनर्स पर ध्यान दे रही है, ऐसे में 2026 उनके लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है।
5. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)
‘किलर मिलर’ के नाम से मशहूर डेविड मिलर लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद फिनिशर रहे हैं। वह दोनों पैरों से ताकतवर शॉट लगाने में माहिर हैं और IPL समेत कई लीगों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।
मिलर ने 117 T20I मैचों में 2,630 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। उम्र और टीम की भविष्य की योजनाओं को देखते हुए 2026 उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप हो सकता है।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

