
Rinku Singh (Image Credit- Twitter X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार अंदाज में कैमियो पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 44* रनों की तूफानी रन बनाए।
रिंकू की इस शानदार पारी के दम पर भारत ने मैच में 238/7 का शानदार स्कोर बनाया, जिसमें टाॅप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा की 84 रनों की एक और तूफानी पारी शामिल रही। तो वहीं, मैच में भारत की 48 रनों से जीत के बाद रिंकू सिंह की पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर साइमन डूल जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि इस मैच से पहले रिंकू को टीम इंडिया के लिए लगभग 100 मैच खेल लेने चाहिए थे।
साइमन डूल को लेकर रिंकू सिंह ने दिया बड़ा बयान
भारत बनाम न्यूजीलैंड नागुपर में पहले टी20 मैच के समाप्त होने के बाद, साइमन डूल ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- “रिंकू सिंह क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं। हमने उन्हें चार-पांच साल पहले आईपीएल में उभरते हुए देखा था, और मुझे अब भी लगता है कि उन्होंने तब से भारत के लिए पर्याप्त टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें और अधिक मैच खेलने चाहिए थे और वे अब तक आसानी से 100 मैच खेल सकते थे।”
डूल ने आगे कहा “रिंकू को फिनिशिंग ओवरों में समर्थन देने की जरूरत है क्योंकि वह इसमें माहिर है। अपनी कम लंबाई के बावजूद, वह अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली है, और डेथ ओवरों में गेंद को अपने नियंत्रण में लेने की उसकी क्षमता उसे गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल बना देती है।”
खैर, अब भारत ने पहले टी20 मैच में जीत हासिल करने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और रिंकू सिंह एक बार फिर शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।
T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर
IND vs NZ 4th T20: जानें कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में पिच का मिजाज, क्या गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज फिर बरसेंगे?

