
Ali Khan (Image credit Twitter – X)
अमेरिका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अली खान ने T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर बड़ा दावा किया है। अली खान का मानना है कि जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो USA का पलड़ा भारी रहेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह 2024 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत है, जहां अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर दुनिया को चौंका दिया था।
35 वर्षीय अली खान ने क्रिकट्रैकर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उस जीत ने पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि टीम अब किसी भी बड़े देश को हराने का माद्दा रखती है।
अली खान ने कहा कि अगर खिलाड़ी अपनी योजनाओं पर टिके रहें और 100 प्रतिशत दें, तो अमेरिका किसी भी टीम को मात दे सकता है। दोनों टीमें 2026 वर्ल्ड कप में एक बार फिर एक ही ग्रुप में हैं और मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
हालांकि, अली खान ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट से पहले उन्हें पासपोर्ट और वीजा से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिससे उनके खेलने पर सवाल खड़े हो गए थे। लेकिन उम्मीद है कि ICC की मदद से यह समस्या सुलझ जाएगी।
रैपिड फायर में कोहली को बताया सबसे मुश्किल चुनौती
इस बातचीत के दौरान अली खान ने ‘रैपिड फायर’ और ‘वन वर्ड, वन क्रिकेटर’ सेगमेंट में भी हिस्सा लिया। रैपिड फायर में उन्होंने रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली को गेंदबाजी करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण बताया। कवर ड्राइव के मामले में भी उन्होंने बाबर आजम के बजाय विराट कोहली को चुना।
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी को उन्होंने नई गेंद से विकेट लेने से बेहतर बताया और आखिरी ओवर में 10 रन बचाने को पहले गेंद पर विकेट लेने से ज्यादा अहम माना। विकेट के सवाल पर उन्होंने आंद्रे रसेल की जगह एमएस धोनी का विकेट ज्यादा खास बताया।
‘वन वर्ड, वन क्रिकेटर’ सेगमेंट में अली खान ने विराट कोहली को निडर, हार्दिक पांड्या को स्टाइलिश, शोएब अख्तर को रफ्तार, एमएस धोनी को शांत, सुनील नरेन को जादूगर और खुद को फाइटर बताया। अली खान की यह बातें साफ दिखाती हैं कि USA टीम अब सिर्फ भाग लेने नहीं, बल्कि जीतने के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

