
Yo Yo Honey Singh and Jacqueline Fernandez (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आगामी सीजन 9 जनवरी 2026 से शुरू होने वाला है। तो वहीं, इस बार महिला क्रिकेट जगत के इस प्रीमियम टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेट के साथ, सिंगिंग और ग्लैमर का भी तड़का लगता हुआ नजर आने वाला है।
इंडिया टुडे की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हनी सिंह डब्ल्यूपीएल 2026 के प्री-मैच एंटरटेनमेंट में मुख्य आकर्षण होंगे। वे डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच होने वाले पहले मैच से पहले परफाॅर्म करेंगे, जिससे साथ ही चौथे सीजन की रोमांचक शुरुआत हो जाएगी।
इसके बाद बाॅलीवुड अदाकारा और मिस श्रीलंका रही जैकलीन फर्नांडिस भी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी। जैकलीन की परफाॅर्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी और ज्यादा रोमांचक और मजेदार होने वाली है।
गौरतलब है कि भारतीय हिप-हॉप और पंजाबी पॉप के जाने-माने सिंगर यो यो हनी सिंह ने 2010 के दशक की शुरुआत में ब्राउन रंग, अंग्रेज़ी बीट और लुंगी डांस जैसे हिट गानों से खूब प्रसिद्धि हासिल की और भारत के पॉप म्यूजिक कल्चर को नया आकार दिया।
तो वहीं जैकलीन फर्नांडीज अपने एनर्जेटिक डांस और दमदार उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं। दोनों के परफाॅर्मेंस डब्ल्यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेट के साथ मनोरंजन से क्रिकेट फैंस को थिरकने में मजबूर करते हुए नजर आने वाले हैं।
पांच टीमों के बीच होगी खिताबी जंग
बता दें कि इस बार महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन 9 जनवरी से 5 फरवरी के बीच नवी मुंबई और वडोदरा में खेला जाएगा। पांच टीमें राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वाॅरियर्स खिताब जंग के लिए राउंड रोबिन के तहत दो बार एक-दूसरे खिलाफ खेलती हुई नजर आएंगी।
अंकतालिका में पहले नंबर पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच 3 फरवरी को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इसके बाद 5 फरवरी को फाइनल में एलिमिनेटर की विजेता और टाॅप पर रहने वाली टीम के बीच खिताबी मुकाबला होगा।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

