

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ मनमुटाव की अफवाहों को खारिज कर दिया है। मिश्रा, जिन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था, ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए जोर देकर कहा कि धोनी को उनकी काबिलियत पर भरोसा था, यही वजह थी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज की कप्तानी में वह बार-बार टीम में वापसी करते रहे।
“लोग कहते हैं कि अगर धोनी नहीं होते, तो मेरा करियर बेहतर होता। लेकिन कौन जानता है, अगर वह नहीं होते, तो शायद मैं टीम में भी नहीं होता। मैं उन्हीं की कप्तानी में टीम में आया था। और मैं बार-बार वापसी करता रहा। उन्होंने कप्तान के तौर पर सहमति दी होगी और इसीलिए मैं वापस आता रहा। चीज़ों को देखने का एक पॉजिटिव तरीका भी होता है,” मिश्रा ने मेंस एक्सपी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में यह बात कही।
ऐसा कभी नहीं हुआ कि धोनी मेरे पास आकर मुझे टिप्स न दें: मिश्रा
उन्होंने आगे कहा, “जब भी मैं प्लेइंग XI में होता था, ऐसा कभी नहीं हुआ कि धोनी मेरे पास आकर मुझे टिप्स न दें। मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहा था, जो मेरी आखिरी वनडे सीरीज थी। धोनी कप्तान थे। यह एक करीबी मैच था। मैं बॉलिंग करने आया और हमने 269 रन बनाए थे। मैंने सोचा कि रनों के फ्लो को रोकूं और विकेट लेने की कोशिश न करूं।”
“दो ओवर के बाद, धोनी मेरे पास आए और मुझसे कहा कि मैं वैसी बॉलिंग नहीं कर रहा हूं जैसी मैं नैचुरली करता हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि ज्यादा मत सोचो और वैसी ही बॉलिंग करो जैसी तुम हमेशा करते हो। मैंने वैसा ही किया और मुझे एक विकेट मिला। वह एक गेम-चेंजिंग स्पेल था। मैंने पांच विकेट लिए और मुझे लगता है कि वह मेरा सबसे अच्छा स्पेल था। इस तरह उन्होंने मेरा साथ दिया।”
मिश्रा, जिन्होंने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20आई खेले हैं, ने इस साल सितंबर में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। भारत के लिए उनका आखिरी मैच बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20आई था। उन्होंने चार ओवर में 1/23 के शानदार आंकड़े दर्ज किए थे।
इस वजह से हुआ ईशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन, पूर्व सेलेक्टर ने बताई बड़ी वजह
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगी जेमिमा रॉड्रिग्स? लेंगी मेग लैनिंग की जगह!
T20 World Cup 2026: भारत का SWOT एनालिसिस – ताकत, कमजोरियां, मौके और खतरे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की

