Skip to main content

ताजा खबर

22 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. Ashes 2025-26: ‘उसमें अभी भी बहुत भूख है’ – मिचेल स्टार्क ने चोटिल नेथन लायन का समर्थन किया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने साथी और स्टार ऑफ-स्पिनर नेथन लायन का समर्थन किया है, जो मौजूदा एशेज के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद अपना रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम पूरा करके मजबूत वापसी करेंगे। यंग में जन्मे लायन तीसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर गए थे और बाद में बैसाखी के सहारे मैदान पर लौटे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, स्टार्क ने कहा, “यह उनके लिए सच में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे यकीन है कि यह पचाना मुश्किल होगा। उन्होंने इस [एडिलेड] टेस्ट मैच में बहुत योगदान दिया। उन्हें सबसे पहले इस पल का आनंद लेना चाहिए। उन्होंने हमें यह जीत दिलाने में मदद की है।”

2. ‘मैं नहीं चाहता कि प्लेन इतनी जल्दी लैंड करे’ – रोहित शर्मा ने ODI भविष्य पर दी बड़ी अपडेट!

रोहित के अनुसार, वह जितना हो सके उतने लंबे समय तक टॉप पर रहना चाहते हैं। रोहित ने कहा, “मेरी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही थी; शुरू करना बहुत मुश्किल था। लेकिन एक बार जब मैंने मोमेंटम पकड़ा, एक बार जब मैं प्लेन में बैठा, तो उस प्लेन ने जो ऊंचाई पकड़ी है, वह अभी तक नीचे नहीं आई है। मुझे लगता है कि यही मायने रखता है, और मैं नहीं चाहता कि वह प्लेन इतनी जल्दी लैंड करे। मुझे अभी तक ऊपर रहना है।”

3. भारतीय टीम से ड्राॅप होने के बाद, अब पंजाब के लिए विजय हजारे ट्राॅफी में खेलते हुए नजर आएंगे शुभमन गिल

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह ना बना पाने वाले शुभमन गिल को पंजाब टीम में विजय हजारे ट्राॅफी 2025-26 के लिए शामिल किया गया है। हालांकि, वह कितने मैच खेलेंगे, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही पंजाब की इस टीम में भारतीय टीम से अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा को भी जगह मिली है।

4. पिछले 12 महीनों में कौन रहे हैं भारत के टॉप परफॉर्मर? यहां है लिस्ट!

जब से सूर्यकुमार यादव ने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर कप्तानी संभाली है, तब से भारत सबसे छोटे फॉर्मेट में अजेय रहा है। सूर्यकुमार, जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उनका सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। उनकी कप्तानी में, टीम इंडिया ने 39 टी20आई में से 28 मैच जीते हैं। 2025 में, भारत ने 16 टी20आई जीते हैं और सिर्फ तीन हारे हैं।

पिछले 12 महीनों में भारत के सबसे अच्छे परफॉर्मर कौन रहे हैं?

बल्लेबाज और विकेटकीपर

नाम मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
तिलक वर्मा 20 567 47.25 129.15
संजू सैमसन 15 222 20.18 126.85
सूर्यकुमार यादव 21 218 13.62 123.16
रिंकू सिंह 5 43 21.50 130.30

5. एशेज में अजेय बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस!

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल टेस्ट मैच में जीत हासिल कर एक बार फिर एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करते हुए, ऐतिहासिक सीरीज को बरकरार रखा है। सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। तो वहीं, चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा, जो एक बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा।

लेकिन अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे टेस्ट मैच में बतौर कप्तान वापसी करने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इससे पहले भी वह सीरीज के शुरुआत दो मैच पूरी तरह मैच फिट ना होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। तो वहीं, अब उनके चौथे टेस्ट मैच में भी हिस्सा लेने पर संशय बना हुआ है।

6. NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में 323 रनों से हराया, सीरीज को किया 2-0 से नाम

माउंट मौगुनई स्थित बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के समाप्त होते ही, कैरेबियाई टीम का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हुआ। हालांकि, कैरेबियाई टीम के लिए दौरा एक सुखद अंदाज में खत्म नहीं हुआ, क्योंकि मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में 323 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। मुकाबले में दोहरा शतक (227) और शतक (100) लगाने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

7. चहल ने माता-पिता के लिए खरीदी नई कार, माता-पिता को लेकर लिखी दिल छू लेने वाली बात

अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल लग्जरी कारों का काफी शौक रखते हैं। तो वहीं, आज युजवेंद्र चहल ने अपने कलेक्शन में एक बीएमडब्ल्यू को शामिल किया है। चहल ने यह कार अपने माता-पिता के लिए खरीदी है, और जब उन्होंने यह पोस्ट शेयर की, तो उन्होंने कैप्शन में दिल छू लेने वाली कही है। चहल ने एक्स पर लिखा- अपनी नई कार उन दो लोगों के साथ लेकर आया, जिन्होंने हर सपने को संभव बनाया है। अपने माता-पिता के साथ यह देखना ही असली लग्जरी है।

8. अंडर-19 एशिया कप 2025 जीतने वाली पाकिस्तानी टीम पर पीएम शहबाज शरीफ मेहरबान, कर दी बड़े ईनाम की घोषणा

हाल में ही अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी मैदान पर भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 191 रनों से मैच को अपने नाम कर ट्राॅफी को चौथी बार नाम किया। तो वहीं, इस जीत के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान अंडर-19 टीम के हर खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

9. धोनी न होते तो टीम में होता ही नहीं: अमित मिश्रा ने अफवाहों पर लगाया पूर्ण विराम

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ मनमुटाव की अफवाहों को खारिज कर दिया है। मिश्रा, जिन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था, ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए जोर देकर कहा कि धोनी को उनकी काबिलियत पर भरोसा था, यही वजह थी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज की कप्तानी में वह बार-बार टीम में वापसी करते रहे।

“लोग कहते हैं कि अगर धोनी नहीं होते, तो मेरा करियर बेहतर होता। लेकिन कौन जानता है, अगर वह नहीं होते, तो शायद मैं टीम में भी नहीं होता। मैं उन्हीं की कप्तानी में टीम में आया था। और मैं बार-बार वापसी करता रहा। उन्होंने कप्तान के तौर पर सहमति दी होगी और इसीलिए मैं वापस आता रहा। चीज़ों को देखने का एक पॉजिटिव तरीका भी होता है,” मिश्रा ने मेंस एक्सपी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में यह बात कही।

আরো ताजा खबर

इस वजह से हुआ ईशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन, पूर्व सेलेक्टर ने बताई बड़ी वजह 

Ishan Kishan (Image Credit- Twitter X) हाल में ही बीसीसीआई ने अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका के साथ सह-मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के...

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगी जेमिमा रॉड्रिग्स? लेंगी मेग लैनिंग की जगह!

WPL 2026: Jemimah Rodrigues (image via getty) जेमिमा रोड्रिग्स आने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स वीमेन की कप्तानी करती नजर आ सकती हैं। यह पहली बार होगा...

T20 World Cup 2026: भारत का SWOT एनालिसिस – ताकत, कमजोरियां, मौके और खतरे

T20 World Cup 2026: Team India SWOT analysis (image via X) टी20 वर्ल्ड कप 2026, 7 फरवरी को शुरू होने वाला है और इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे।...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की

Krishnappa Gowtham (image via X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णप्पा गौतम ने सोमवार, 21 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने केएससीए (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन)...