
Lionel Messi photoshoot (Image credit Twitter – X)
भारतीय क्रिकेट के सितारे कुलदीप यादव और रेणुका सिंह ठाकुर हाल ही में फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के साथ एक खास फोटोशूट में नजर आए। यह मौका मेसी के चर्चित GOAT इंडिया टूर के दौरान आया, जिसने क्रिकेट और फुटबॉल के फैंस को एक साथ जोड़ दिया। इसको लेकर फोटोज व वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
KULDEEP YADAV WITH MESSI IN THE ADIDAS SHOOT. 🇮🇳👌 pic.twitter.com/q4A1Mlf55Z
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2025
Adidas really said “legends” Only 🐐
Kuldeep 🤝🏻 Messi pic.twitter.com/0YeMGOJH4T— Rishabh (@iomrishabh) December 17, 2025
इस खास प्रमोशनल शूट में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल भी शामिल थे। यह फोटोशूट एक बड़े अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ब्रांड के लिए किया गया था और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
कुलदीप यादव का फुटबॉल के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह कई बार बता चुके हैं कि उन्हें फुटबॉल देखना और खेलना पसंद है। हालांकि, वह इंग्लिश क्लब लिवरपूल को सपोर्ट करते हैं, लेकिन उनके पसंदीदा फुटबॉलर मैनचेस्टर सिटी और बेल्जियम के स्टार केविन डी ब्रुइने हैं।
इसके बावजूद, लियोनेल मेसी से मिलना उनके लिए बेहद खास पल था। मेसी को दुनिया का सबसे महान फुटबॉलर माना जाता है और उनसे मिलते वक्त कुलदीप काफी खुश और उत्साहित नजर आए।
क्रिकेट के मैदान पर कुलदीप यादव इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त हैं। चार मैचों के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।
इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले कुलदीप ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 9 विकेट लेकर भारत को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की थी।
वहीं रेणुका सिंह ठाकुर को भारत महिला टीम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। इस सीरीज के पहले दो मैच 21 और 23 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे, जबकि बाकी तीन मुकाबले 26, 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होंगे।
लियोनेल मेसी का GOAT इंडिया टूर भी काफी यादगार रहा। उन्होंने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा किया। भारत दौरे के अंत में मेसी गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा पशु संरक्षण केंद्र भी पहुंचे, जहां उन्होंने पारंपरिक पूजा की, जानवरों से मुलाकात की और संरक्षण से जुड़े लोगों से बातचीत की। इस तरह यह दौरा खेल और संस्कृति का खूबसूरत मेल बन गया।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

