

IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा संजू सैमसन को टीम में शामिल करने का फैसला काफी चर्चा में है। संजू सैमसन का अनुभव, भारतीय परिस्थितियों की समझ और कप्तानी का अनुभव किसी से छिपा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कई क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि CSK ने इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को न चुनकर एक बड़ा मौका गंवा दिया।
CSK के लिए IPL 2025 बेहद खराब रहा। टीम लीग में आखिरी स्थान पर रही और सिर्फ 4 मैच जीत पाई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने, रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे के खराब प्रदर्शन और एमएस धोनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितता ने टीम की कमजोरियां उजागर कर दीं। कई सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, ऐसे में CSK को एक मजबूत और भविष्य को ध्यान में रखने वाला फैसला लेना जरूरी था।
इसी वजह से CSK ने रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड कर संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया। संजू के पास IPL में 4500 से ज्यादा रन, कप्तानी का अनुभव और भरोसेमंद विकेटकीपिंग है। इससे CSK को तुरंत मजबूती तो मिलती है, खासकर भारतीय टॉप ऑर्डर की कमी भी पूरी होती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह फैसला लंबे समय के लिए सही है?
दूसरी ओर, जेमी स्मिथ भविष्य के लिहाज से CSK के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे। हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 80 गेंदों में शतक लगाया, जो भारत के खिलाफ किसी इंग्लिश विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक था। जब इंग्लैंड 84/5 के मुश्किल हालात में था, तब स्मिथ ने भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बनाते हुए शानदार बल्लेबाजी की।
सैमसन से तात्कालिक मजबूती, स्मिथ से मिल सकता था भविष्य का समाधान
24 साल के जेमी स्मिथ टी20 में ओपनिंग कर सकते हैं और नंबर 3 से 6 तक कहीं भी खेल सकते हैं। 2023 के बाद मिडिल ऑर्डर में उनका स्ट्राइक रेट 163 से ज्यादा रहा है। उनका खेल अंदाज वही है, जो कभी CSK के लिए एमएस धोनी निभाया करते थे। अगर धोनी IPL 2026 में अपना आखिरी सीजन खेलते हैं, तो स्मिथ एक लॉन्ग-टर्म उत्तराधिकारी बन सकते थे।
CSK की एक बड़ी समस्या 2025 में टॉप ऑर्डर की धीमी बल्लेबाजी रही। स्मिथ की आक्रामक सोच इस कमी को दूर कर सकती थी। युवा ओपनर आयुष म्हात्रे के साथ उनकी जोड़ी और नंबर 3 पर ऋतुराज गायकवाड़ CSK को एक संतुलित और मजबूत बैटिंग लाइनअप दे सकती थी।
हालांकि, संजू सैमसन से CSK को तुरंत फायदा मिलेगा। लेकिन दो ऑलराउंडर्स को छोड़कर उन्हें लेना टीम के संतुलन और भविष्य की गहराई पर सवाल भी खड़े करता है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

