Skip to main content

ताजा खबर

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही हैं। रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कई बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज कर दिया, जिनमें कुछ ऐसे नाम भी थे जो लंबे समय तक अपनी टीम का अहम हिस्सा रहे।

खैर, कई खिलाड़ियों को जब बोली नहीं मिली या फिर रिटेन नहीं किया गया, तो उन्होंने IPL और कभी-कभी पूरे क्रिकेट से ही संन्यास ले लिया। आइए ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अनसोल्ड या नॉन-रिटेंशन के बाद रिटायरमेंट का फैसला किया। इन 5 खिलाड़ियों में क्रिकेट और आईपीएल के कुछ बड़े स्टार्स के नाम भी शामिल हैं:

1. मोहित शर्मा

Mohit Sharma, DC (Image Credit- Twitter X)

Mohit Sharma, DC (Image Credit- Twitter X)

मोहित शर्मा एक भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने दिसंबर 2025 में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने IPL में अपनी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से की थी और बाद में कई टीमों के लिए खेले। 2025 के सीजन में वे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले, लेकिन 8 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए, जिसके बाद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इसके बाद मोहित ने आईपीएल से रिटायर होने का फैसला किया।

मोहित ने भारत के लिए 26 वनडे और 8 T20 मैच खेले और कुल 37 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। IPL में उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी में अपनी खास पहचान बनाई और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर 27 विकेट लिए थे। लगभग 14 साल के लंबे क्रिकेट सफर के बाद उन्होंने भावुक होकर खेल को अलविदा कहा।

2. केन विलियमसन

Kane Williamson (image via getty)

Kane Williamson (image via getty)

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 1 नवंबर 2025 को T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। IPL में भी उनका सफर अब खत्म हो चुका है, क्योंकि 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई टीम नहीं मिली और उन्होंने मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम भी दर्ज नहीं कराया।

इस वजह से उन्होंने IPL से दूर जाने का फैसला किया। विलियमसन ने IPL में कुल 2,128 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे बेहतरीन सीजन 2018 रहा, जब उन्होंने 17 मैचों में 735 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती।

फिटनेस समस्याओं और लगातार टीम में जगह पाने की मुश्किलों के बाद उन्होंने खेल की जगह अब सलाहकार की भूमिका अपनाई है, और लखनऊ सुपर जायंट्स के रणनीतिक सलाहकार के तौर पर काम करेंगे। उनकी शांत स्वभाव, शानदार कप्तानी और जिम्मेदारी से खेलने की शैली के लिए दुनिया भर में उन्हें सम्मान दिया जाता है।

3. आंद्रे रसेल

Andre Russell (Image credit Twitter - X)

Andre Russell (Image credit Twitter – X)

आंद्रे रसेल ने 30 नवंबर 2025 को IPL से संन्यास लेने की घोषणा की। KKR द्वारा रिटेन न किए जाने के बाद रसेल ने कहा कि वह किसी दूसरी टीम की जर्सी पहनकर खेलना नहीं चाहते थे।

इसलिए उन्होंने IPL करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया। रसेल अब कोलकाता नाइट राइडर्स की सपोर्ट स्टाफ टीम में पावर कोच की भूमिका निभाएंगे। रसेल ने KKR के लिए 133 मैच खेले, जिनमें 2,593 रन बनाए और कई अहम विकेट भी झटके। वह टीम के लिए मैच विनिंग खिलाड़ी रहे और 2019 में ‘IPL MVP’ भी चुने गए थे।

4. कीरोन पोलार्ड

Kieron Pollard (Image Credit- Twitter X)

Kieron Pollard (Image Credit- Twitter X)

कीरोन पोलार्ड ने 15 नवंबर 2022 को IPL से संन्यास लेने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहने वाले पोलार्ड लंबे समय तक टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे।

रिटेन न किए जाने के बाद पोलार्ड ने फैसला किया कि वह खिलाड़ी के रूप में आगे IPL में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी, और वह ILT20 में MI Emirates टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। पोलार्ड IPL इतिहास के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं, और उन्होंने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं।

5. सुरेश रैना

Suresh Raina (Image Credit- Twitter/X)

Suresh Raina (Image Credit- Twitter/X)

सुरेश रैना ने 6 सितंबर 2022 को सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसमें IPL भी शामिल था। रैना लंबे समय तक भारत व चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और टीम की रीढ़ रहे।

2022 के ऑक्शन से पहले CSK ने उन्हें रिलीज कर दिया था, और उसके बाद किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। इसके बाद रैना ने IPL और घरेलू क्रिकेट दोनों को अलविदा कह दिया।

रैना ने CSK के लिए 176 मैच खेले और 4,687 रन बनाए तथा चार IPL खिताब 2010, 2011, 2018, 2021 जिताने में अहम भूमिका निभाई। वह IPL इतिहास के सबसे सफल और लगातार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे, जिसकी वजह से उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है।

আরো ताजा खबर

PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

Jason Gillespie (image via getty) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान सुपर लीग की दो नई फ्रेंचाइजी में से एक, हैदराबाद का कोच नियुक्त किया गया...

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, जिससे बीसीसीआई...

IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं

IND vs NZ 2026, 4th T20I (image via JioHotstar) सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर विशाखापत्तनम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान ने कहा है कि रात में...

IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?

IND vs NZ: Ishan Kishan (image via getty) भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की जारी टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज 28 जनवरी, बुधवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए...